• Breaking News

    शराब के नशे में दिल्ली पुलिस के सिपाही ने जोमैटो डिलीवरी बॉय को रौंदा, युवक की मौके पर ही मौत



    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90


    We News 24» रिपोर्टिंग /विवेक श्रीवस्तव 

    नई दिल्ली : दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है फ़ूड चैन कम्पन्नी  Zomato के एक  डिलीवरी ब्वॉय की दर्दनाक मौत हो गई. और ये देने वाला कोई और नहीं  दिल्ली पुलिस का एक कॉन्स्टेबल जो  शराब के नशे में कार चला रहा था और वो  डिलीवरी ब्वॉय के ऊपर अपनी कार चढ़ा दी, घटना स्चथल पर ही डिलीवरी ब्वॉय की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक आरोप है कि दिल्ली पुलिस का कॉन्स्टेबल शराब के नशे में था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि मृतक अपने परिवार में अकेला कमाने वाला शख्स था.


    ये भी पढ़े-आज PM मोदी के सुरक्षा चुक मामले में सुप्रीम कोर्ट होगी सुनवाई ,पंजाब पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप


    दरअसल. ये घटना रोहिणी के बुद्ध विहार इलाके की है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक  बुध विहार में बाबा साहब अंबेडकर हॉस्पिटल के सामने शनिवार रात एक बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. इस दौरान मृतक युवक की पहचान सलिल त्रिपाठी के रूप में हुई है, जो Zomato में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था. बताया जा रहा है कि इस हादसे में डिलीवरी ब्वॉय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.


     भी पढ़े-सुरक्षाबलों ने अल-बदर के दो शीर्ष आतंकवादियों को मार गिराया

     



    कॉन्स्टेबल ने डिलीवरी ब्वॉय के ऊपर चढ़ा दी गाड़ी

    पुलिस अधिकारी के मुताबिक बीते बुध विहार इलाके में 8 जनवरी की रात एक मारुति ब्रेजा कार ने DTC बस और बाइक सवार को टक्कर मार दी थी. वहीं, यह कार दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल महेंद्र चला रहा था, जोकि रोहिणी नॉर्थ थाना में पोस्टेड़ था. इस दौरान कॉन्स्टेबल महेंद्र पर आरोप है कि जिस समय उसने इस हादसे को अंजाम दिया उस दौरान वह काफी शराब के नशे में था. हालांकि मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने आरोपी कॉन्स्टेबल महेंद्र की हादसे के दौरान एक वीडियो बना ली थी, जिसमें वो बेहद नशे में नजर आ रहा है. वहीं, स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.


    ये भी पढ़े-आज से लगेगा भारत में कोविड-19 टीका की बूस्टर डोज ,पढ़ले पूरी जानकारी



    पुलिस ने आरोपी कॉस्टेबल के खिलाफ दर्ज की FIR

    इस मामले में पुलिस ने आरोपी दिल्ली पुलिस के कॉस्टेबल के खिलाफ FIR दर्ज करते हुए महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने बताया कि डिलीवरी ब्वॉय सलिल त्रिपाठी अपने घर में अकेला कमाने वाला था. वो बीते 6 महीने पहले ही कोरोना की दूसरी लहर में उसके पिता की भी मौत हो गई थी. 

    इस आर्टिकल को शेयर करे 


    1. Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad