• Breaking News

    NH 28 काजी इंडा चौक पर अतिक्रमण से कभी भी हो सकता है बड़ी घटना दुर्घटना।




    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90


    We News 24» रिपोर्टिंग / उमाशंकर गिरी 

    मुजफ्फरपुर : कुढनी प्रखंड अंतर्गत काजी झंडा चौक  NH28 पर से दुर्घटना की संभावना को देखते हुए सब्जी हाट को हटवाने के संबंध में अनुमंडलधिकारी पश्चिमी को रघुनाथपुर मधुबन मुखिया - साधना झा ने ज्ञापन सौंपा | 


     कुढनी प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर मधुबन पंचायत के काजी इंडा चौक जो एनएच 28 पर उपस्थित है | एनएच 28 पर गैरकानूनी तरीके से हाट लगवाया जा रहा है|

    ये भी पढ़े-केजरीवाल की नई आबकारी नीति दिल्ली को विकास देगी या विनाश ?

    जिस कारण काजी इंडा चौक के एनएच 28 पर हजारों की संख्या में भीड़ हो जाती है  और ना ही इसके लिए कोई वहां पर  सुरक्षा घेरा है | तेज रफ्तार से चल रही ट्रक बस आदि वाहनों से वहाँ हमेशा दुर्घटना होने की काफी संभावना रहती है|

    ये भी पढ़े-MIITJEE बिहटा के दो साल पूरे होने पर उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने बांटे छात्रों को स्कॉलरशिप

     पूर्व में भी कई दुर्घटना हो चुका है | विगत 18 -2- 2022 को बहुत बड़ी घटना होने- होते बचा है | जो की हाट की सरकारी भूमि बगल में ही है | फिर भी हाट को कुछ शरारती तत्वों द्वारा जबरदस्ती एनएच 28 पर काजी इंडा चौक पर लगवाया जा रहा है| जिसके कारण कभी भी अनियंत्रित गाड़ी  से बड़ी दुर्घटना हो सकती है | 

    यंहा देखे वीडियो -



    इस आर्टिकल को शेयर करे .


    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें 

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad