• Breaking News

    महिला दिवस :संध्या सिंघल बीजेपी महामंत्री महिला मोर्चा जिला महरौली,बालिकाओं को जागरूक कर बांटे सेनेटरी पैड



    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90


     We News 24» रिपोर्टिंग / दीपक कुमार के साथ त्रिभुवन सिंह की रिपोर्ट 

    नई दिल्ली : संध्या सिंघल बीजेपी महामंत्री महिला मोर्चा जिला महरौली एवं एक कदम आगे फाउंडेशन के अध्यक्ष  की तरफ से आज दिनांक 06/03/2022 दिन रविवार को महरौली विधान सभा के 69S वसंतकुंज देश बंधू कैम्प में महिला दिवस से पूर्व किशोरी एवं महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।



    ये भी पढ़े-बेलगाम ट्रक ने लोगों को कुचला, चार की मौके पर ही मौत, कई अन्य घायल

    जिसमे संध्या सिंघल ने लोगो को सबोंधन करते हुए  उन्होंने  बालिकाओं को बाल विवाह, बाल मजदूरी, घरेलू हिंसा और शारीरिक सफाई के लिए सजगता आदि विषयों पर जानकारी दी गई। स्वच्छता के प्रति सहभागी महिलाओ  एवं बालिकाओ  को जागरूक करके उससे सम्बंधित सामग्री एवं  सेनेटरी पैड वितरण किया गया।

     ये भी पढ़े-क्या है महरौली लाडो सराय और वसंत कुंज वार्ड का राजनीतिक इतिहास, जानिए



    संध्या सिंघल  ने बालिकाओं को हाइजीन सम्बंधी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने  कहा कि घर, स्कूल और समाज में खुलकर बात की जाए तो स्वच्छता के महत्व को समझा जा सकता है। उन्होंने सेनेटरी पैड का सही तरीके से उपयोग करने के बारे में बालिकाओं और महिलाओं को जानकारी दी।

    ये भी पढ़े-दिल्ली एमसीडी चुनाव के तारीख आने से पहले ,दिल्ली में उठी ये मांग

    इस दौरान बालिकाओं को सैनेटरी पैड  वितरित की गईं। सिंघल की सहयोगी साथी मधु सिंह , ने भी बालिकाओं को पौष्टिक आहार, खून की कमी से बचाव, पोषक तत्वों का महत्व, बाल विवाह, बाल मजदूरी, नशावृत्ति की हानियां, स्वास्थ्य, तनाव, की जानकारी देने के साथ स्वच्छता के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम में उमा डब्बा, खुशी कुमार और सबना मौजूद रहीं। 

    यंहा देखे वीडियो -

    इस आर्टिकल को शेयर करे .


    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .





    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad