• Breaking News

    छितरौली पंचायत में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत " किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी " योजना के तहत दी गयी जानकारी।



    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90


     We News 24» रिपोर्टिंग / उमाशंकर गिरी 

    मुज़फ़्फ़रपुर  : जिले के कुढ़नी प्रखंड अंतर्गत मनियारी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज छितरौली के पंचायत भवन पर" आजादी के अमृत महोत्सव के तहत" किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी "योजना को आमसभा के द्वारा पंचायत के किसानों को .के सी सी .के विषय मे जानकारी दी गयी   वही किसानों ने भी अपनी समस्या आमसभा के माध्यम से जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखा वही उनकी समस्या का समाधान के विषय मे जनप्रतिनिधियों व कृषि अधिकारीयो द्वारा समस्या के समाधान का विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया .

    ये भी पढ़े-फॉर्म भरने के नाम पर पत्नी के नाबालिक सहेली के साथ जबरन शादी कराई।

     वही कुछ किसानों ने  स्थानीये बैंक के ऊपर भी कई आरोप लगाये किसानों का कहना है कि बैंक में जाने के बाद बैंक अधिकारी 15 परसेंट से 25 परसेंट तक कमीशन की मांग करते है साथ ही ना देने पर कागज को दबा दिया जाता है और हमलोगों का के सी सी नही होता है हमलोग गरीब किसान कहा से कमिशन दे पायेंगे।

    ये भी पढ़े-मेरी धरती सनातन धर्म की ,विश्व शांति महायज्ञ के तीसरे दिन हुआ कवी सम्मेलन ,तिरुपति बालजी के आरती उमड़े जनसैलाब

    वही इस आमसभा में उपस्थित रहे।कृषि समन्यवय अंशुमाली, कृषिसलाहकार पूनम कुमारी, ग्राम पंचायत राज छितरौली के मुखिया किरण देवी,मुखिया जनप्रतिनिधि राजीव कुमार रॉय, उप मुखिया बालमुकुन्द प्रफुल्ल उर्फ लालू , शाह आलम सामाजिक कार्यकर्ता, पूर्व पंचायत समिति सदस्य उपेन्द्र कुमार सिंह, पूर्व सरपंच आलोक रॉय, ग्रामीण किसान आशिफ रजा, अनिल कुमार, सतीश निषाद, अंजनी कुमार,अनिल कुमार तिवारी के साथ ही पंचायत के सभी वार्ड सदस्य,पंच व सभी किसान मौके पर उपस्थित रहे।

    इस आर्टिकल को शेयर करे .


    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें 



     

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad