• Breaking News

    नूपुर शर्मा की जीभ काटने पर इनाम देने वाला नवाब सतपाल तंवर गुरुग्राम से गिरफ्तार




    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90


    We News 24 Digital»रिपोर्टिंग सूत्र  / अमित मेहलावत

    नई दिल्ली:  दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटेजिक ऑपरेशंस यूनिट (IFSO) ने भीम सेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर को नूपुर शर्मा की जुबान काटने पर इनाम की घोषणा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि सतपाल तंवर ने निलंबित बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर मुहम्मद के बारे में कथित टिप्पणी के लिए तंवर ने नूपुर शर्मा की जुबान लाने वाले को एक करोड़ रुपए इनाम देने की घोषणा की थी. उसे गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया है.

    ये भी पढ़े-अग्निपथ भर्ती के खिलाफ पटना के बिहटा रेलवे स्टेशन में छात्रों ने किया पथराव एवं तोड़-फोड़

    दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार

    पुलिस ने उसके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने भी आईपीसी की धारा 506, 509 और 153ए के तहत एफआईआर दर्ज की है, जो क्रमश: धमकी देने, अभद्र टिप्पणी और किसी धर्म, जाति, समुदाय या संप्रदाय अथवा किसी धार्मिक भावनाओं पर ठेस और लोक शांति में बाधा उत्पन्न होने से संबंधित है. इससे पहले उसके खिलाफ कानपुर में परिवाद दाखिल किया जा चुका है, जिस पर अदालत ने अगली सुनवाई को 24 जून की तारीख दी हुई है. हालांकि उससे पहले ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल यूनिट ने केस दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया है.

    ये भी पढ़े- अमेरिका में चर्च के अंदर गोलीबारी में कई हताहत, हमलावर गिरफ्तार

    नूपुर शर्मा के बयान को लेकर पूरे देश में मचा बवाल

    बता दें कि नूपुर शर्मा के बयान के बाद देश के कई शहरों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए. कानपुर में इसकी वजह से दंगे भी हो चुके हैं, तो कई अन्य शहरों में भी लोग सड़कों पर उतर चुके हैं. आज शुक्रवार है. और आज शुक्रवार की नमाज के बाद कहीं बवाल न हो जाए, उसकी वजह से प्रशासन हाई अलर्ट पर है. दिल्ली से सटे फरीदाबाद-पलवल में धारा 144 लागू की जा चुकी है, तो यूपी पुलिस ने भी पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया है. 

    इस आर्टिकल को शेयर करे .


    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad