• Breaking News

    उज्ज्वल भारत अभियान के संस्थापक स्वामी देवस्वरूपानन्द जी महाराज ने शुरू की जल-पर्यावरण बचाओ जन संदेश साईकिल यात्रा



    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90


    We News 24 Digital»रिपोर्टिंग सूत्र  दिल्ली ब्यूरो 

    नई दिल्ली : आज प्रातः राजघाट पर महात्मा गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के डायरेक्टर दीपांकर श्री ज्ञान जी ने शुभकामनाओं के साथ यात्रा की विधिवत जानकारी लेकर शुभारम्भ करवाई यात्रा बताते चले राजघाट दिल्ली से झांसी तक की साईकिल यात्रा का हुआ है शुभारम्भ जैसे पूर्व मैं भी स्वामी देवस्वरूपानन्द जी के द्वारा जल-पर्यावरण बचाओ आदि पद यात्राओं का दौर किया है तीन बार नर्मदा पद यात्रा (परिक्रमा) यमुना यात्रा,गंगा यात्रा हाल ही मैं उमरिया जिले की जीवन दायनी उमरार नदी की पद यात्रा की थी ,.


    ये भी पढ़े- जौनपुर ,भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने निरीक्षक को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

     

    राष्ट्र,धर्म,प्रकृति को समर्पित जीवन कर चुके स्वामी जी लगातार जन जागरण के माध्यम से समाज को जगाने का कार्य कर रहे हैं। अब स्वामी जी का ध्यान बुंदेलखण्ड की जीवन दायनी नदी बेतवा जी व केन नदी की विभिन्न नदियों पर चिंतन यात्रा है। स्वामी जी के साथ वरिष्ठ समाजसेवी हरदयाल कुशवाहा जी का कहना है कि कहीं हम लोगों की लापरवाही से यमुना आदि की तर दूषित न हो जायें केन बेतवा उससे पहले ही हमें जागना होगा। 

    पढ़े16 राज्यों की खबरे एक साथ वी न्यूज 24 हिंदी दैनिक - बुधवार 1 जून 2022 के E पेपर में

    समाजसेवी,पर्यावरणविद डॉ गणेश  चन्ना जी ने भी कहा की जलाशय,नदि,तालाबों को बचाने के लिए सभी को मिलकर आना होगा और सघन मात्रा मैं वृक्षारोपण भी करना होगा तभी हम जल,जंगल,जमीन को बचा पाएंगे । जिससे हम मानव भी बचेंगे और सभी जीव। वर्तमान मैं भू जल गर्भ स्थिति भी बिगड रही है उस पर भी ध्यान देने की जरूरत है। इन सबका सबसे उत्तम उपाय यही है कि हर आदमी को जन जागरण के माध्यम से सजग किया जाये।

    इस आर्टिकल को शेयर करे .


    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

     

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad