• Breaking News

    सीतामढ़ी में निकली गयी श्याम बाबा के विशाल निशान शोभा यात्रा



    सीतामढ़ी में  निकली गयी श्याम बाबा के विशाल निशान शोभा यात्रा

    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90
    वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
    .com/img/a/ .com/img/a/  .com/img/a/  .com/img/a/  .com/img/a/  .com/img/a/

    We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र  /दीपक कुमार 

    सीतामढ़ी / 3 मार्च / श्री श्याम बाबा के जय जयकारों के साथ निकली विशाल निशान शोभा यात्रा। श्री श्याम मित्र मण्डल के तत्वाधान में एकादशी का मुख्य आकर्षण श्री श्याम बाबा के विशाल निशान शोभा यात्रा के साथ श्री श्याम मंदिर में तीन दिवसीय श्री श्याम फल्गुनोत्सव 2023 की शुरुआत हुई। सीतामढ़ी नगर के खेमका कॉलोनी में स्थित श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम फल्गुनोत्सव की शुरुआत पूरे श्रद्धा, विश्वास और भक्ति के साथ हुई। पहले दिन शुक्रवार को फाल्गुन सुदी एकादशी के अहले सुबह बाबा का अलौकिक श्रृंगार एवं मंगला आरती हुई।


    यह भी पढ़े-


    सीतामढ़ी जिले में डीजे का तेज साउंड ने ली दुल्हे की जान ,ख़ुशी के माहोल में  छाया मातम

    सीतामढ़ी जिले में डीजे का तेज साउंड ने ली दुल्हे की जान ,ख़ुशी के माहोल में छाया मातम

    सीतामढ़ी में  निकली गयी श्याम बाबा के विशाल निशान शोभा यात्रा


     उससे पूर्व श्री श्याम बाबा का सैंकड़ो फूल–मालाओ से श्रृंगार किया गया और मंदिर परिसर को रंगीन बल्बों व बेलून से सजाया गया। श्रृंगार के बाद महाआरती का आयोजन हुआ। जिसमें काफी संख्या में भक्तो ने सपरिवार, बन्धु – बांधवों सहित सुख, शांति, समृद्धि के बाबा का दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। एकादशी का मुख्य आकर्षण श्री श्याम बाबा की विशाल निशान शोभा यात्रा रही। भक्ति से ओत-प्रोत इस विशाल निशान शोभा यात्रा में सैंकड़ो की संख्या में स्त्री, पुरुष व बच्चे रंग बिरंगे लाल - पीले पोशाक में निशान उठाकर “मेरा श्याम की कृपा से सब काम हो रहा है,करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है“, “हारे का सहारा, श्याम बाबा हमारा“, “एक-दो-तीन-चार श्याम बाबा की जय जयकार“, “जय श्री श्याम“, “श्याम तेरे भरोसे मेरा परिवार है, तू ही मेरे नाव का मांझी तू ही पतवार है“ उदघोष के साथ झूमते हुए चल रहे थे। महिला हो पुरुष भक्त सभी में श्रद्धा ऐसी कि पैर की सुरक्षा से बेपरवाह बिना चप्पल पहने निशान के साथ झूमते नजर आए। बाबा की भक्ति से श्याम भक्त ऐसे सरोबर थे मानो बाबा श्याम ने आज ही होली मनाने का निर्णय ले लिया हो। 

    सीतामढ़ी में  निकली गयी श्याम बाबा के विशाल निशान शोभा यात्रा


    यह भी पढ़े-


    .com/img/a/

    बिहटा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने आए एक युवक की गिरकर मौत हो गई।



    निशान यात्रा के दौरान आकर्षण का केंद्र जीप पर सजी हुई श्री श्याम बाबा की छवि भी थी। श्री श्याम मन्दिर के उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी राजेश कुमार सुन्दरका ने कहा कि निशान यात्रा की शुरुआत श्री श्याम मन्दिर से हुई और कोट बाज़ार, श्री दक्षिणमुखी हनुमान मन्दिर, श्री जानकी मन्दिर, सोनापट्टी, मेन रोड, विजय शंकर चौक, महंथ साह चौक, सिनेमा रोड होते हुए भक्तों ने श्री श्याम बाबा के चरणों में 600 निशान अर्पित किए। रास्ते मे कई जगहों पर शहर वासियों ने फूलों की वर्षा, टॉफी, बिस्कुट, फ्रूटी से निशान लिए यात्रियों का स्वागत किया। सुन्दरका ने कहा कि निशान यात्रा में पुलिस की सक्रिय उपस्थिति ने प्रशासनिक चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था के साथ भक्तों के रंग में रंग कर उत्साह बढ़ाया। 

    यह भी पढ़े-

    .com/img/a/

    केजरीवाल सरकार इन लोगो का कर सकता है बिजली सब्सिडी बंद




    यात्रा के दौरान आयोजक श्री श्याम मित्र मण्डल के सदस्य राजेश गोयनका, दीपक मस्करा, राजकुमार खेमका, जनार्दन भरतिया, रवि ढ़नढ़निया, कान्तिलाल शर्मा, श्रवण जीवराजका, बऊवा शर्मा, प्रदीप परशुरामपुरिया, पंकज गोयनका, विशाल अग्रवाल, अजीत गर्ग, बसन्त कुमार, अतुल सुरेका, विकास कुमार हिसारिया, जयप्रकाश शर्मा, प्रमोद शर्राफ, सन्तोष माखड़िया, पंकज हिसारिया, अशोक सोनी, घनश्याम व्यास, पंकज मस्करा, आशुतोष कुमार, अजय सोनी, उमाशंकर मिश्र डब्बू, आशीष अग्रवाल, सुरेश लच्छीरामका, राजकुमार हिसारिया, अंकित अग्रवाल, अनिल हिसारिया, लालबाबू जी, पारस कुमार, मुन्ना शर्मा, आलोक कुमार, अभिषेक कुमार पिंटू एवं हलेश्वर मन्दिर के सचिव सुशील कुमार समेत सैंकड़ो स्त्री, पुरुष व बच्चों ने बिना थके कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सहभागिता दिखाई जिसे देखकर नगरवासी आनन्दित हो रहे थे।

    वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट

    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/

    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .


     

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad