• Breaking News

    Chandigarh News:- पीजीआई के नेहरू अस्पताल में लगी भयानक आग, पांचों मंजिल तक फैला धुएं का गुब्बार।

       

    Chandigarh News:- पीजीआई के नेहरू अस्पताल में लगी भयानक आग, पांचों मंजिल तक फैला धुएं का गुब्बार।






    We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / अमनदीप गुलाटी 

    चंडीगढ़ :-नेहरू अस्पताल के पीजीआई में  रात को लगी भयानक आग . देर रात नेहरू हॉस्पिटल के ग्राउंड फ्लोर के यूपीएस में लगी आग देखते ही देखते पांचों मंजिलों में फैल गई और धुएं का गुब्बारा बन गया. आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची.


    चंडीगढ़ के नागरिक सुरक्षा विभाग के संजीव कोहली के मुताबिक हमें सूचना मिली कि नेहरू अस्पताल की पहली मंजिल पर आग लग गई है. हम तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति अब नियंत्रण में है. आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है. अस्पताल के अंदर मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. कोई भी जान की हानि नहीं हुआ है. पीजीआई ने आग के कारण की जांच शुरू कर दी है.


    ये भी पढ़े-Landslide In Pithoragarh:- भारी बारूदी विस्फोट की वजह से पहाड़ दरके मलबे में दब गई सात जिंदगी


    उधर, आग लगने के बाद मरीजों को क्रेन के जरिये निकाला गया.


    पीजीआई निदेशक डॉक्टर विवेक लाल ने बताया कि कंप्यूटर रूम में आग लगी थी. अस्पताल प्रबंधन ने तेजी से रिस्पांड किया और सभी मरीजों को सुरक्षित निकाला गया है. किसी भी मरीज की जान नहीं गई है. चंडीगढ़ प्रशासन ने भी मुस्तैदी दिखाई और जल्दी से मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची थी. हालात नियंत्रण में हैं और रिस्टोरेशन का काम जारी है.


    ये भी पढ़े-Assembly election 2023।आज ऐलान होने वाला है पांच राज्यों की चुनाव की तारीख


    जानकारी के अनुसार, रात साढ़े 12 बजे के करीब फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना मिली थी. अस्पताल के सभी सिक्योरिटी गार्ड इमरजेंसी को आने वाले रास्ते को बंद कर दिया था. आग लगने के बाद इमरजेंसी वार्ड, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड और गायनी वार्ड में धुंआ फैल गया था. आग को देखते हुए बी, सी ब्लॉक को जाने वाले रास्ते को बंद किए गए थे. जहां आग लगी थी, वहां तीन महीने से तीन साल के बच्चे उपचाराधीन थे. हालांकि, सभी सुरक्षित हैं.


    वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट

    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/

    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

         

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad