• Breaking News

    Sitamarhi News:-जिला परिषद सदस्यों ने "अविश्वास" पर "विश्वास मत" की मुहर लगा दी।

    Sitamarhi News:-जिला परिषद सदस्यों ने "अविश्वास" पर "विश्वास मत" की मुहर लगा दी।







    We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / असफाक खान 

    सीतामढ़ी:- डुमरा समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में प्रभारी डीएम सह उपविकास आयुक्त डॉ. प्रीती की अध्यक्षता में ज़िला परिषद अध्यक्ष एवम उपाध्यक्ष के ऊपर सदस्यों के द्वारा लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव के आलोक में आज की तारीख निर्धारीत कर ज़िला परिषद सदस्यों की एक विशेष बैठक बुलाई गई थीं। 


    प्रभारी डीएम सह डीडीसी डॉ. प्रीति द्वारा सदन में वोटिंग कराकर मामले का पटाक्षेप किया गया। आपकों बता दें कि सीतामढ़ी ज़िला परिषद में कुल 38 ज़िला परिषद सदस्य हैं। 38 ज़िला परिषद सदस्यों में से 31 जिला परिषद सदस्यों का विश्वास मत पाकर अध्यक्ष पद पर अदिती कुमारी वहीं,31 विश्वास मत प्राप्त कर उपाध्यक्ष पद पर संझा देवी बरकरार रहीं। वहीं विपक्ष में पूर्व ज़िला परिषद अध्यक्ष उमा देवी ने अपने पक्ष में उचित मत नहीं होने के कारण सदन से वाक आउट कर गईं। सभी 31 सदस्यों द्वारा विश्वास मत प्राप्त कर सदन से बाहर निकलने पर अध्यक्ष एवम उपाध्यक्ष को बाहर खड़े हज़ारों समर्थकों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया । वहीं, सभी सदस्यों ने शुभकामनाएं दीं। अध्यक्ष अदिती कुमारी एवम उपाध्यक्ष संझा देवी के समर्थकों द्वारा गाजे बाजे के साथ निकाले गए विशाल जुलूस मुख्य पथ होते हुए मां जानकी का दर्शन कर पूजा अर्चना करते हुए आशीर्वाद प्राप्त कर सरकारी आवास के लिए प्रस्थान किया। 


    Sitamarhi News:- सीतामढ़ी पुनौरा थाना के पास चोरों ने सोना-चांदी दुकान से लाखों की चोरी की


    बरिष्ठ समाजसेवी सह उपाध्यक्ष पति श्री नारायण सिंह ने कहा कि धन बल के दम पर विपक्षी द्वारा रचा गया अविश्वास पर ज़िला परिषद सदस्यों ने विश्वास मत की मुहर लगा कर उनको सदन से वाक आउट करने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने यह भी कहा विगत दो वर्ष में जो भी सदस्यों के क्षेत्र में काम पुरा नहीं हुआ था या बाकी रह गया था । बचे हुए शेष तीन वित्तीय वर्ष में हर हाल में पुरा किया जाएगा। ये जीत सभी ज़िला परिषद के सम्मानित सदस्यों का अटूट विश्वास एवम प्यार का प्रतिक हैं। उन्होंने आगे यह भी कहा कि सभी सम्मानित सदस्य नए साल में नए नए तरीके से अपने क्षेत्र की विकास की गाथा लिखने को तैयार हैं उसमें हमारा भरपूर सहयोग, सानिध्य एवम समर्थन प्राप्त रहेगा।

    मौक़े पर पूर्व सांसद अर्जून राय, पूर्व विधायक सुनील कुमार कुशवाहा, अध्यक्ष पति राजीव कुमार भण्डारी,सुनील कुमार उर्फ़ संजय प्रमुख , प्रवीण कुमार गुड्डू, सुधीर कुंवर, देवेन्द्र यादव , बच्चिया खातून, संदीप ठाकुर,अब्दुल कुद्दुस रजा सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।

     वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट

    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/

    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad