• Breaking News

    दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने अपने पद से दिया इस्तीफा

    दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने अपने पद से दिया इस्तीफा






    We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र  /गौतम कुमार 

    नई दिल्ली:- लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से गठबंधन को लेकर दिल्ली कांग्रेस में असंतोष खुलकर सामने आ रहा है. ताजा मामले में दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अरविंदर सिंह लवली ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेज दिया है. उन्होंने इस फैसले की वजह लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन बताया है. लवली को अगस्त 2023 में इस पद पर नियुक्त किया गया था।


    ये खबर भी पढ़े-संदेशखाली में सीबीआई और एनएसजी की छापेमारी से भड़कीं ममता बनर्जी पहुंचीं चुनाव आयोग


    दीपक बाबरिया पर लगे बड़े आरोप

    अरविंदर सिंह लवली ने अपने चार पेज के इस्तीफे में पार्टी के दिल्ली प्रभारी दीपक बाबरिया पर बड़े आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, "प्रभारी ने मुझे पंगु बना दिया है, वह मुझे पार्टी नहीं चलाने दे रहे हैं. मेरी सलाह पर कोई नियुक्ति नहीं की जाती है. राज्य कांग्रेस की सहमति नहीं होने पर भी आप के साथ गठबंधन किया गया था." उन्होंने आगे कहा कि तीन सीटों पर उम्मीदवारों के चयन में भी राज्य इकाई की सहमति नहीं ली गई. स्थानीय उम्मीदवारों को दरकिनार कर कन्हैया कुमार और उदित राज को उत्तर पूर्व और उत्तर पश्चिम दिल्ली से टिकट दिया गया। पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के विरोध व भावनाओं को भी नजरअंदाज किया जा रहा है.


    ये खबर भी पढ़ें-बिहार चुनाव के दौरान गोपालगंज में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के घर पर फायरिंग हुई.



    इससे पहले हाल ही में 15 साल तक कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे राजकुमार चौहान ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया के व्यवहार को बताया था. मालूम हो कि इस बार कांग्रेस आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन कर दिल्ली की सभी सात सीटों पर चुनाव लड़ रही है. सीट बंटवारे के तहत आप को चार और कांग्रेस को तीन सीटें मिलीं.


    अरविंदर सिंह कन्हैया कुमार को टिकट देने के खिलाफ थे- बीजेपी

    इस पर बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अरविंदर सिंह लवली पाजी राष्ट्रवादी हैं और वह कन्हैया कुमार को टिकट देने के खिलाफ हैं. पार्टी की आंतरिक बैठक में उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से आग्रह किया कि कन्हैया को टिकट न दिया जाए क्योंकि उन्होंने भारतीय सेना को गाली दी है. हालाँकि, किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। 

    वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट

    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/

    Header+AidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad