• Breaking News

    केजरीवाल को नहीं मिली जमानत, कोर्ट ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

    केजरीवाल को नहीं मिली जमानत, कोर्ट ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा







    We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र  / विवेक श्रीवास्तव 

    नई दिल्ली:- एक्साइज घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.



    ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था

    रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सोवमार केजरीवाल को राउज एवेन्यू की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष पेश किया. इससे पहले 28 मार्च को कोर्ट ने केजरीवाल की रिमांड चार दिन बढ़ा दी थी. सवाल यह भी है कि क्या ईडी के बाद अब सीबीआई भी उन्हें रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी. इससे पहले 21 मार्च को गिरफ्तार किए गए केजरीवाल को ईडी ने 22 मार्च को कोर्ट में पेश किया था और कोर्ट ने केजरीवाल को छह दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था.


    ये खबर भी पढ़े-महाराष्ट्र के भिवंडी इलाके में एक स्क्रैप गोदाम में भीषण आग लग गई.


    100 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप

    ईडी का आरोप है कि केजरीवाल ने एक्साइज पॉलिसी में बदलाव के बदले साउथ ग्रुप के शराब कारोबारियों से 100 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी और उक्त रकम का इस्तेमाल गोवा और पंजाब विधानसभा में किया गया था. केजरीवाल ने ईडी की गिरफ्तारी और ईडी हिरासत को हाई कोर्ट में चुनौती दी है और इस मामले पर 3 अप्रैल को सुनवाई होनी है. इस मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह पहले से ही न्यायिक हिरासत में जेल में हैं. 

    वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट

    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/

    Header+AidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad