• Breaking News

    दिल्ली के 80 स्कुलो को मिली बम से उड़ाने की धमकी ,प्रशासन ने खाली कराए स्कुल

    दिल्ली के 80  स्कुलो को मिली बम से उड़ाने की धमकी ,प्रशासन ने खाली कराए स्कुल






    We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र  / गौतम कुमार 

    नई दिल्ली:- आज बुधवार 1 मई को सुबह-सुबह दिल्ली में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक साथ कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली. स्कूल प्रशासन ने इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. प्रशासन ने तुरंत इन स्कूलों को खाली करा लिया और परिसर की जांच में जुट गया है. जानकारी के मुताबिक पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली के करीब 60 स्कूलों में ये धमकी भरे कॉल आए हैं.


    ये खबर भी पढ़े-सीतामढी में तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो हम एक करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे.


    स्कूल से 97 कॉल

    जानकारी के मुताबिक, अब तक दिल्ली फायर सर्विस को स्कूलों में बम होने की करीब 100 कॉल्स मिल चुकी हैं। अभी भी लगातार कॉल आ रहे हैं. वहीं, आईएफएसओ यूनिट के सूत्रों ने बताया कि ईमेल की भाषा और सर्वर रूस का लग रहा है. इसी वजह से दिल्ली पुलिस इंटरपोल की मदद ले रही है. मेल भेजने वाले शख्स का आईपी एड्रेस ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है. हालाँकि, ईमेल भेजने वाले का पता लगाना बहुत आसान नहीं है।



    ये खबर भी पढ़े-NDA उम्मीदवार ने कहा सीतामढ़ी के मान सम्मान से कोई समझौता नहीं करूंगा


    इन स्कूलों को धमकियां मिलीं

    मयूर विहार का मदर मैरी स्कूल

    दिल्ली पब्लिक स्कूल, द्वारका

    चाणक्यपुरी का संस्कृति विद्यालय

    वसंत कुंज का दिल्ली पब्लिक स्कूल

    साकेत का एमिटी स्कूल

    द्वारका का निर्मल भारतीय स्कूल

    आरके पुरम का डीपीएस स्कूल

    कोर्ट में एमिटी स्कूल

    श्रेष्ठ विहार, पूर्वी दिल्ली का डीएवी स्कूल

    नई दिल्ली का संस्कृति स्कूल

    रोहिणी का डीपीएस स्कूल

    पीतमपुरा का डीएवी स्कूल

    नजफगढ़ का ग्रीन वैली स्कूल

    मयूर विहार का एल्कॉन स्कूल

    साकेत का ग्रीन फील्ड स्कूल

    पुष्प विहार का एमिटी स्कूल

    साउथ वेस्ट दिल्ली का डीएवी स्कूल


    ये खबर भी पढ़े-छत्तीसगढ़ सीमा पर सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गये


    दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया

    दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर लिखा, "आज सुबह स्कूलों में बम होने की सूचना पर दिल्ली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और शुरुआती जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच कर रही है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है." आप सभी से अनुरोध है कि कानून पर भरोसा रखें और शांति बनाए रखें।” 

    वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट

    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/

    Header+AidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad