• Breaking News

    विराट कोहली ने अनुष्का को करवा चौथ पर दिया सतक का तौफा फिर भारत मैच नही जित पाया

    खेल/सममाचार  
    भारतीय टीम 47.4 ओवरों में 240 रनों पर सिमट गई और यह मुकबला 43 रनों से गंवा बैठी. आखिरी विकेट के रूप में जसप्रीत बुमराह (0) को मार्लोन सैमुअल्स ने जेसन होल्डर के हाथों कैच कराया. कुलदीप यादव 15 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके साथ ही पांच वनडे मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. गुवाहाटी में खेला गया पहला वनडे भारत के नाम रहा था, जबकि विशाखापत्तनम में खेला गया दूसरा मैच टाई रहा था.
    वेस्टइंडीज की जीत में ऑफ स्पिनर सैमुअल्स ने 12 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए. अब सीरीज का चौथा वनडे मुंबई में 29 अक्टूबर को खेला जाएगा. एश्ले नर्स को ऑलराउंड प्रदर्शन (22 गेंदों में 40 रन और 2 विकेट) के लिए 'मैन ऑफ द मैच' दिया गया. खलील अहमद (3) को 237 के स्कोर पर सैमुअल्स ने आउट कर भारत को 9वां झटका दिया. शाई होप ने खलील को स्टंप किया. इससे पहले युजवेंद्र चहल (3) को आउट कर केमार रोच ने इंडीज को 8वां विकेट दिलाया.
    कप्तान विराट कोहली (107 रन, 119 गेंदों में) का विकेट  सैमुअल्स को मिला. वह बोल्ड हो गए. 220 के स्कोर पर भारत को सातवां झटका लगा. इसके साथ ही विराट ने करवा चौथ पर शतक मारकर अनुष्का को शानदार तोहफा दिया, लेकिन टीम इंडिया को हार मिली. विराट के आउट होते ही टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने वाला कोई नहीं रहा. भुवनेश्वर कुमार (10) को रॉवमैन पॉवेल ने ओबेड मैक्कॉय की गेंद पर लपका. भारत को 215 रनों पर छठा झटका लगा.
    विराट ने ट्वीट कर करवा चौथे पर अनुष्का को प्यार दिया -
    विराट कोहली ने 38वां वनडे शतक जमाया है. उन्होंने लगातार तीसरा (140, 157*, 107) वनडे शतक लगाने की उपलब्धि पाई है. यह शतक उन्होंने 110 गेंदों में पूरा किया. लगातार सर्वाधिक वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड कुमार संगकारा के नाम है. उन्होंने 2015 में चार लगातार शतक जमाए थे.
    A hat-trick of centuries for

    He becomes the first Indian cricketer to score hundreds in 3 consecutive ODIs. Whaddaaplayaa 😍
    इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी (7) फिर सस्ते में लौट गए. उन्हें 194 रनों के स्कोर पर जेसन होल्डर ने साई होप के हाथों कैच कराया. ऋषभ पंत (24)  को विकेटकीपर शाई होप ने लपका. 172 रनों के स्कोर पर एश्ले नर्स ने इंडीज को चौथी सफलता दिलाई.
    विराट ने 63 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए. अंबति रायडू (22) को ओबेड मैक्कॉय ने बोल्ड किया. 135 रनों पर भारत ने तीसरा विकेट गंवाया. शिखर धवन (35) को एश्ले नर्स ने एलबीडब्ल्यू किया. भारत को 88 रनों पर दूसरा झटका लगा. इससे पहले टीम इंडिया का दूसरे ही ओवर में पहला विकेट गिरा था. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा महज 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें जेसन होल्डर ने बोल्ड किया. भारत को 9 रनों के स्कोर पर वह झटका लगा.
    वेस्टइंडीज ने दिया था 284 रनों का टारगेट
    वेस्टइंडीज ने तीसरे वनडे में भारत के समक्ष जीत के लिए 284 रनों का टारगेट रखा. इंडीज टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 283 रन बनाए. मेहमान टीम के लिए शाई होप ने सर्वाधिक 95 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह सबसे किफायती रहे. उन्होंने 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए. कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके, जबकि भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और खलील अहमद ने एक-एक विकेट निकाले.
     स्कोर
    आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर एश्ले नर्स (40, 22 गेंदों में) को बुमराह ने एलबीडब्ल्यू किया. 283 के स्कोर पर इंडीज का 9वां विकेट गिरा. केमार रोच 15 रन बनाकर नाबाद रहे. शाई होप (95 रन, 113 गेंदों में) शतक से चूक गए. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने अपने यॉर्कर से परास्त किया. 227 के स्कोर पर इंडीज ने अपना आठवां विकेट गंवाया. डेब्यू कर रहे फेबियन एलीन (5) को युजवेंद्र चहल ने लौटाया, ऋषभ पंत ने कैच लपका. 217 रनों के स्कोर पर मेहमान टीम का 7वां विकेट गिरा.
    कप्तान जेसन होल्डर (32) को भुवनेश्वर कुमार ने स्थानापन्न रवींद्र जडेजा की हाथों लपकवाया. 197 रनों पर इंडीज ने अपना छठा विकेट गंवाया.  121 रनों के स्कोर पर रोवमैन पॉवेल (4) को कुलदीप यादव ने रोहित शर्मा के हाथों कैच करा वापस भेजा. इंडीज को पांचवां झटका लगा.
    111 रनों पर इंडीज का चौथा विकेट गिरा. शिमरोन हेटमेयर (37) को चाइनामैन कुलदीप यादव की गेंद पर धोनी ने स्टंप कर दिया. 55 रनों के स्कोर पर इंडीज ने अपना तीसरा विकेट खोया. मार्लोन सैमुअल्स (9) को खलील अहमद ने अपना शिकार बनाया, महेंद्र सिंह धोनी ने एक और कैच लपका.
    38 के स्कोर पर इंडीज को दूसरा झटका लगा. आक्रामक दिख रहे कीरोन पॉवेल (21) को जसप्रीत बुमराह ने लौटाया. रोहित शर्मा ने शानदार कैच लपका. इससे पहले 25 के स्कोर पर इंडीज को पहला झटका लगा. चंद्रपॉल हेमराज (15) को जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन लौटाया, धोनी ने बेहतरीन कैच लपका. वेस्टइंडीज की ओर से पॉवेल और चंद्रपॉल ने पारी की शुरुआत की थी.
    कप्तान विराट कोहली ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.
    Captain @imVkohli wins the toss and elects to bowl first in the 3rd ODI against Windies at Pune.
    इस मैच के लिए भारत की अंतिम एकादश में तीन बदलाव हुए. उमेश यादव, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा के स्थान पर भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद को टीम में शामिल किया गया.
    इसके अलावा वेस्टइंडीज टीम में भी इस मैच के लिए एक बदलाव किया गया. अंतिम एकादश में फेबियन एलीन को देवेंद्र बिशू की जगह शामिल किया गया. एलीन को अपना पहला वनडे मैच खेलने का मौका मिला.
    The are all geared up for the 3rd ODI.

    Will they make it 2-0 against the Windies today?
    प्लेइंग इलेवन
    भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबति रायडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल

    वेस्टइंडीज : कीरोन पॉवेल, चंद्रपॉल हेमराज, शाई होप (विकेटकीपर), मार्लोन सैमुअल्स, शिमरोन हेटमेयर, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर (कप्तान), फेबियन एलीन, एश्ले नर्स, केमार रोच, ओबेड मैक्कॉय

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad