• Breaking News

    सीतामढ़ी एवरेष्ट होटल :कानू/हलवाई राजनैतिक चेतना रैली का आयोजन किया गया


    बिहार/सीतामढ़ी/समाचार 
    कैमरामैन/पवन साह /रिपोर्टर संजू गुप्ता 
    एडिटरऔर संपादक :-दीपक कुमार 


    सीतामढ़ी :पटना के गांधी मैदान में 18 नवंबर को होने वाली कानू/हलवाई राजनैतिक चेतना रैली की तैयारी को लेकर शनिवार  को सीतामढ़ी एवरेस्ट होटल में कानू/हलवाई  राजनैतिक चेतना रैली की बैठक का आयोजन किया गया । 


    इसकी अध्यक्षता समाजसेवी श्री डॉ अमरनाथ ने किया  इस आयोजन का मुख्य उदेश्य यह की कानु/हलवाई समाज के लोगो की बिहार में 7% आबादी है और ये समाज आर्थिक.समाजिक,और शिक्षा में मूल रूप से पिछड़ा हुआ है | कानू समाज के लोग तरह-तरह के अन्याय सहने को मजबूर है जब तक कानू समाज के समस्यायों का समाघान के लिए इस समाज के लोग लोक सभा ,राज्य सभा,विधान सभा एवं विधान परिषद तक नहीं पहुचंगे तब तक ये कानू समाज इन सभी समस्या से उबर नहीं पाएंगे इसके लिए सत्ता में कानु समाज की भागीदारी के बिना नहीं हो सकता है इन्ही सब बातो को मद्देनजर आगामी 18 नवम्बर 2018 को पटना के गाँधी मैदान में कानु समाज के जनशक्ति पर्दशन को सफल बनाने के लिए एकत्रित होने के लिए जोड़ दिया गया |


     मौके पर श्री राधा चरण साह (सेठ जी)माननीय विधान पार्षद ,बिहार ,श्रीमती चंद्रमुखी देवी पूर्व विधायक खगड़िया,श्री प्रमोद कुमार पर्यटन मंत्री विभाग .बिहार सरकार,श्री केदार प्रसाद गुप्ता विधायक ,कुढनी ,श्री सुदामा प्रसाद विधायक ,तरारी ,श्री अजय कुमार गुप्ता (लल्लू जी)विधायक, कुशी नगर ,और सीतामढ़ी नगर के सात वार्ड पार्षद समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित थे वो सभी लोग एक सुर में बोले की रैली को हर हाल में सफल बनायेंगे |

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad