• Breaking News

    त्योहारों पर यात्रियों के लिए अच्छी खबर, रेलवे ने चलाई कई स्पेशल ट्रेन

    नई दिल्ली/समाचार 
    नई दिल्ली: त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों को सुविधा देने व राजस्व में बढ़ोतरी करने के लिए रेलवे द्वारा स्पेशल रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं। फिरोजपुर मंडल रेलवे के प्रबंधक विवेक कुमार ने बताया कि उक्त रेलगाड़ियों को चलाए जाने का मकसद यात्रियों को त्योहारी सीजन में भीड़भाड़ से राहत देना है, ताकि यात्री अपने गंतव्य स्थल पर सुगमता से पहुंच सकें।
    ये चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनें
    • 04409 दिल्ली-कटरा
    • 04410 कटरा-दिल्ली
    • 04401 आनंद विहार ट्रर्मिनल-कटरा, सोमवार  व वीरवार को रात्रि 11 बजे चलकर दूसरे दिन में दो बजे कटरा पहुंचेगी,यह गाड़ी 20 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन चलेगी
    • 04402 कटरा-आनंद विहार ट्रार्मिनल, मंगलवार व शुक्रवार को रात्रि साढ़े 11 बजे चलकर दूसरे दिन दिन में ढ़ाई बजे आनंद विहार ट्रार्मिनल पहुंचेगी। यह गाड़ी 21 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन चलेगी।
    • 04612 कटरा-वाराणसी, रविवार को साढ़े ग्यारह बजे रात्रि को कटरा से चलकर अगले दिन बनारस रात्रि में तीन बजे पहुंचेगी।
    • 04611 वाराणसी-कटरा, मंगलवार की सुबह छह बजे चलकर अगले दिन सवा एक बजे कटरा पहुंचेगी।
    • 01707 जबलपुर-अटारी, मंगलवार व शनिवार को सवा नौ बजे चलकर अगले दिन पौने बारह बजे अटारी पहुंचेगी, यह 29 दिसंबर तक चलेगी।
    • 01708 अटारी-जबलपुर, बुधवार व रविवार को दिन में पौने दो बजे चलकर अगले दिन शाम सवा पांच बजे जबलपुर पहुंचेगी, यह 130 दिसंबर तक चलेगी।
    • 04082 अमृतसर-सहरसा, 4 व 8 नवंबर को सवा नौ बजे चलकर अगले दिन रात्रि साठे आठ बजे सहरसा पहुंचेगी।
    • 04081 सहरसा-अमृतसर, 5 व 9 नवंबर को रात्रि दस बजकर 35 मिनट पर चलकर अगले दिन अमृतसर 11 बजे पहुंचेगी।
    • 09022 जम्मूतवी-बांद्रा, मंगलवार रात्रि सवा ग्यारह बजे चलकर अगले दिन सवा दस बजे बांद्रा पहुंचेगी, यह 20 नवंबर के मध्य चलेगी।
    • 09021 बांद्रा-जम्मूतवी, सोमवार की शाम पांच बजकर दस मिनट पर चलकर अगले दिन साढ़े तीन बजे दिन में जम्मूतवी पहुंचेगी, यह 29 अक्टूबर से 19 नवंबर के मध्य चलेगी,
    • 02172 जम्मूतवी-छत्रपति साहू जी महराज ट्रर्मिनल, रविवार की सुबह सात बजे चलकर अगले दिन रात्रि 11 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी, यह गाड़ी 4 नवंबर से 18 नवंबर के मध्य चलेगी,
    • 02171 छत्रपति साहू जी महाराज ट्रर्मिनल-जम्मूतवी,शुक्रवार की सुबह पौने सात बजे चलकर अगले दिन रात्रि आठ बजे जम्मूतवी पहुंचेगी, यह गाड़ी 2 नवंबर से 16 नवंबर तक चलेगी,
    • 04918 जालंधर-कटिहार, 31 अक्टूबर, 5 नवंबर व 10 नवंबर को 12 बजकर 5 मिनट पर चलकर अगले दिन शाम सात बजे कटिहार पहुंचेगी,
    • 04917 कटिहार-जालंधर, 1, 6 व 11 नवंबर को रात्रि 11 बजे चलकर अगले दिन 9 बजकर 25 मिनट पर जालंधर पहुंचेगी।
    उधर, मुगलसराय रेल मंडल के अधीन आने वाले देहरी में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 22 से 30 अक्टूबर तक लंबी दूरी की कई ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। ट्रेन नंबर 18103-04 टाटा नगर एक्सप्रेस 24 व 29 अक्टूबर, 13307-08 फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस 23 से 29 अक्टूबर, 13151 जम्मूतवी एक्सप्रेस 24 से 30 अक्टूबर तथा 13152 जम्मूतवी एक्सप्रेस 22 से 28 अक्टूबर तक रद रहेगी। इसके अलावा 12357-58 अमरनाथ एक्सप्रेस 12312-11 कालका-हावड़ा एक्सप्रेस, 12379-80 सियालदाह एक्सप्रेस के मार्ग बदले जाएंगे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad