• Breaking News

    शब-ए-बारात का पर्व मनाया गया ,आइये जानते है क्यों मनाया जाता है शब-ए-बरात पर्व देखे वीडियो



    We News24  Hindi »बिहार सीतामढ़ी 
    ब्यूरो संवाददाता अशफाक खान कैमरामैन पवन साह 
    सम्पादकीय ब्यूरो चीफ दीपक कुमार  
    शब-ए-बारात :दो शब्दों, शब और बारात से मिलकर बना है, जहाँ शब का अर्थ रात होता है वहीं बारात का मतलब बरी होना होता है। इस्लामी कैलेंडर के अनुसार यह रात साल में एक बार शाबान महीने की 14 तारीख को सूर्यास्त के बाद शुरू होती है। मुसलमानों के लिए यह रात बेहद फज़ीलत (महिमा) की रात मानीजाती है, इस दिन विश्व के सारे मुसलमान अल्लाह की इबादत करते हैं। वे दुआएं मांगते हैं और अपने गुनाहों की तौबा करते हैं।

    यह भी पढ़े :BREAKING NEWS :श्रीलंका में सीरियल बलास्ट ,कुल पांच धमाके तीन चर्च में और दो होटल में

    यह अरब में लैलतुल बराह या लैलतुन निसफे मीन शाबान के नाम से जाना जाता है। यह शब-ए-बारात के नाम से भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, ईरान, अफ़ग़ानिस्तान और नेपाल में जाना जाता है।

    क्यों मनाया जाता है शब-ए-बरात पर्व
    मुस्लिम कैलेण्डर के मुताबिक शाबान माह की 14 तारीख (शनिवार, 20अप्रेल) को शब-ए-बरात का त्योहार मनाया जा रहा है । इबादत, तिलावत और सखावत (दान-पुण्य) के इस त्योहार के लिए मस्जिदों और कब्रिस्तानों में खास सजावट की जाएगी। शनिवार  की रात मनाए जाने वाले शब-ए-बरात के त्योहार पर कब्रिस्तानों में भीड़ का आलम रहेगा।

    यह भी पढ़े :मुजफ्फरपुर की राजनीति में मचा ‘हड़कंप’, एक साथ 15 प्रत्याशियों के ‘नामांकन रद्द’, देखें पूरी लिस्ट



    पिछले साल किए गए कर्मों का लेखा-जोखा तैयार करने और आने वाले साल की तकदीर तय करने वाली इस रात को शब-ए-बरात कहा जाता है। इस रात को पूरी तरह इबादत में गुजारने की परंपरा है। नमाज, तिलावत-ए-कुरआन, कब्रिस्तान की जियारत और हैसियत के मुताबिक खैरात करना इस रात के अहम काम है। मालवा-निमाड़ में इस त्योहार पर तरह-तरह के स्वादिष्ट मिष्ठानों पर दिलाई जाने वाली फातेहा के साथ मनाया जाता है।
    मुस्लिम धर्मावलंबियों के प्रमुख पर्व शब-ए- बरात के मौके पर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में शानदार सजावट होगी तथा जल्से का एहतेमाम किया जाएगा। रात्रि में मुस्लिम इलाकों में शब-ए-बरात की भरपूर रौनक होगी। शब-ए-बरात की रात शहर में कई स्थानों पर जलसों का आयोजन किया गया ।

    यह भी पढ़े :देखे :राजद प्रत्याशी फैसल रहमान गुट RJD कार्यकर्ता ने लगाये नारे तेज प्रताप वापस जाओ -वापस जाओ

    इस्लामी मान्यता के मुताबिक शब-ए-बरात की सारी रात इबादत और तिलावत का दौर चलता है। साथ ही इस रात मुस्लिम धर्मावलंबी अपने उन परिजनों, जो दुनिया से रूखसत हो चुके हैं, की मगफिरत मोक्ष की दुआएँ करने के लिए कब्रिस्तान भी जाते हैं। इस रात दान का भी खास महत्व बताया गया है।

    तारिक अजीज द्व्रारा किया गया पोस्ट 





    Post Top Ad

    Post Bottom Ad