• Breaking News

    भारत में पहली बार लंबी दूरी का मशाल मैराथन का आयोजन किया गया



    We News 24 Hindi» बिहार सीतामढ़ी 
    ब्यूरो संवाददाता पवन साह
    सीतामढ़ी:लोक सभा निर्वाचन 2019 के sveep cell द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री रामचंद डू के निर्देश पर सीतामढ़ी जिले में मतदाता जागरूकता को लेकर विशाल मशाल मैराथन का आयोजन किया गया था जिसमें हर गांव से हर मतदान केंद्रों से मशाल जुलूस निकाला गया |

    जो गांव से प्रखंड मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालय से जिला स्तर तक आयोजित की गई थी इस मसाल मैराथन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने काटा चौक से 23 किलोमीटर मसाल के साथ पैदल चल कर सीतामढ़ी के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का एक नई पहल किया गया भारी संख्या में लोगों ने इस में भाग लिया जगह जगह पर private school association ने वाईपर बैंड द्वारा मसाल का स्वागत किया गया यह मशाल मैराथन कुल 3300 किलोमीटर के रेडियस में किया गया |

    ये भी पढ़े :जया बच्चन के बयान से भडके लोगो ने जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की शादी को लेकर भी सवाल खड़े करने शुरू कर दिए

    ये भी पढ़े :15 बरस पूर्व पति पत्नी का शासन था और बिहार बीमारू बिहार के नाम से जाना जाता था ,सुशिल मोदी



    भारत में पहली बार सीतामढ़ी में इतनी लंबी दूरी का मशाल मैराथन का आयोजन किया गया जहां हर गांव हर पंचायत से भाग लिया करीब 800000 लोगों ने इस मशाल मैराथन  में भाग लिया इसमें लोग काफी उत्साह पूरे जोश के साथ आम नागरिकों ने भी भाग लेकर पूरे भारत को एक संदेश  दिया कि हम अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक हैं और 6 मई को मतदान करेंगे मौके पर SVEEP. के नोडल पदाधिकारी समरेंद्र नारायण वर्मा एवं डीपीओ सर्व शिक्षा आदि उपस्थित थे मसाल मैराथन के  आयोजन करता  SVEEP. Team नोडल पदाधिकारी  समरेंद्र  एवं  टीम के के सदस्य सोना सिंह पवन  मनीषा

    कविंदर नेगी द्वारा किया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad