• Breaking News

    सीतामढ़ी: पहुंची हेमा मालिनी ने कहा- देश का सर हम झुकने नहीं देंगे ,विकास का रथ हम रुकने नहीं देंगे (Video)



    We News 24 Hindi » बिहार सीतामढ़ी   
    ब्यूरो संवाददाता  पवन साह
    सीतामढ़ी  : में शुक्रवार  को बीजेपी प्रत्‍याशी रमा देवी  के पक्ष में प्रचार करने के लिए बॉलीवुड की मशहूर एक्‍टर और बीजेपी सांसद हेमा मा‍लिनी बैरगनिया  पहुंची.  बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्‍वागत किया.  हेमा मालिनी हेलीकाप्टर सीधे जोहरिमल सभा स्‍थल पहुंची. जहां बीजेपी प्रत्‍याशी रमा देवी के पक्ष में सभा को संबोधित किया. इस दौरान मंच पर , बीजेपी प्रत्‍याशी रमा देवी समेत कई बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे |

    यह भी पढ़े :दिल्ली में केजरीवाल को बड़ा झटका ,आप के विधायक अनिल बाजपेयी BJP में शामिल


    यह भी पढ़े :देखे वीडियो 245 किमी प्रतिघंट की रफ्तार से चलनेवाली साइक्लोनफानी: अब उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर बढ़ रहा है , जानें इससे जुड़ी 10 अहम बातें

    हेमा मालिनी ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्‍होंने कहा कि विकास का रथ निरंतर चल रहा है. मगर विपक्ष को ये सब दिखता ही नहीं. उन्‍हें तो सिर्फ मोदी को हटाना है. मोदी को हटाने से क्‍या होगा. मोदी जी ने देश को सम्‍मान दिया है. आज देश से आतंक का सफाया हो गया है. मोदी जी के नेतृत्‍व में देश का विकास हो रहा है. इसलिए देश को मजबूत बनाने के लिए मोदी को एक बार फिर से पीएम बनायेंगे. मोदी जी के हाथों को मजबूत करने के लिए बीजेपी प्रत्‍याशी संजय सेठ को जीताने की अपील की.

    यह भी पढ़े :पाकिस्तान आतंकवाद का कारखाना चलाता है और मसूद अजहर इसका निदेशक है,कांग्रेस को शिवसेना का जवाब


    इससे पहले हेमा मालिनी को देखने और उनको अपने कैमरे में कैद करने के लिए लोगों में होड़ लगी रही. हर कोई चाह रहा था कि हेमा मालिनी की तस्‍वीर उनके कैमरे में भी हो. वहीं कुछ लोग हेमा के साथ सेल्‍फी लेने में व्‍यस्‍त दिखे. हेमा की एक झलक पाने को लोग बेताब दिखे. हेमा मालिनी को देखने के लिए भारी संख्‍या में जोहरिमल सभा स्‍थल मैदान में लोगों की भीड़ जमा रही और जाते-जाते लोगो से संकल्प कराया की देश का सर हम झुकने नहीं देंगे विकास का रथ हम रुकने नहीं देंगे |


    जिगनेश मालवानी द्वारा किया गया पोस्ट 

    VIDEO:----------------------------------------------------------------------

    -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad