• Breaking News

    सीतामढ़ी :कबाड़ व्यवसायी गोली काण्ड में पूर्व सभापति समेत आठ लोग नामजद



    We News24 Hindi »सीतामढ़ी,बिहार 

    सीतामढ़ी : कबाड़ व्यवसायी ललन प्रसाद पर दो दिन पहले हुए कातिलाना हमले में शहर के भू माफियाओं की हाथ होने की बात सामने आई है। कबाड़ व्यवसायी ललन प्रसाद ने रीगा पुलिस को दिये गए बयान में नगर परिषद के पूर्व सभापति और वर्तमान में  पांच वार्ड के  पार्षद सुवंश राय के साथ रीगा थाने के कटहरा गाँव के रहने वाला निवासी गुप्ता यादव और रमेश यादव समेत आठ लोगो का नाम दर्ज कराया है । कबाड़ व्यवसायी ने पुलिस को दिए गए बयाँन में बताया है कि सुवंश राय जमीन हड़पने के लिए हत्या की साजिश रच कर हमला कराया है। पहले  से ही भू-माफियाओं द्वारा देख लेने की धमकी दी गई थी ऐसा कबाड़ व्यवसायी ने पुलिस को बतया ।

    ये भी पढ़े :बिहार के सीतामढ़ी में एक हफ्ते में तीन गोली कांड ,कबाड़ व्यसायी की बदमाशो ने मारी सात गोली,VIDEO

    शहर के कई हाई प्रोफाइल लोग आरोपित 

    साथ ही कबाड़ व्यवसायी ने ये भी बताया कि 2014 में उसकी सौतेली मां ने भू-माफिया के हाथ तीन एकड़ जमीन बेचीं थी। जिसका उसने  विरोध किया था। मामला कोर्ट में लंबित है। उसने अपने दिए गए बयान में शहर के कई हाई प्रोफाइल लोगों पर भी आरोप लगाया  है । जब हमारे संवाददाता रीगा पुलिस से बाकि पांच आरोपी का नाम जानने की कोशिश की तो पुलिस ने ये कहकर नाम बताने से इंकार कर दिया की जाँच प्रभावित हो जायेगा | रीगा थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने कहा  मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

    ललन प्रसाद ने पहले दिन के बयान में सुवंश राय का नाम नहीं लिया 
     पुलिस द्वारा कही ये बाते सवाल खडी करती  है की आठ आरोपित में से तीन लोगो का ही नाम क्यों बाकि पांच लोगो का नाम क्यों नहीं बता रही है पुलिस ?  यंहा गौर करने वाली बात है की आठ लोगो में से पांच लोगो का नाम क्यों उजागर नहीं किया जा रहा है | जबकि ललन प्रसाद ने अपने दिए गए पहले दिन के बयान में कही पर भी पूर्व सभापति का नाम नहीं लिया है जिसका वीडयो We News 24 के पास है आप निचे दिए गए वीडयो में देख सकते है | 

    ये भी पढ़े :कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने के बाद,घाटी में इन 3 मोर्चों पर होगी नजर

    नंदीपत हॉस्पीटल में इलाज जारी 

    जख्मी कबाड़ व्यवसायी ललन प्रसाद का शहर के नंदीपत हॉस्पीटल में इलाज जारी है। आपको  बताते चलें कि 12 अगस्त को रीगा थाना क्षेत्र के बगही धाम से पूजा अर्चना कर ललन प्रसाद अपने  बाइक पर सवार होकर पत्नी के साथ अपने ससुराल कटहरा जा रहे थे तभी बगही धाम पावर हाउस के पास दो बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर ताबड़तोड़ फायरिग कर दी थी। बदमाशों द्वारा सात  गोली मारी गई थी। जख्मी हालत में  उन्हें 
     सीतामढ़ी शहर स्थित नंदीपत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जन्हा चिकित्सक डॉ. वरुण कुमार ने गोली निकाल व्यवसायी की जिदगी बचा ली। घटना के एक  दिन बाद कबाड़ व्यवसायी ने पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया 

    पूर्व सभापति ने कहा सजिश के तहत फंसाया जा रहा है 

    जब हमारे संवाददाता ने  नगर परिषद के पूर्व सभापति सुवंश राय से सम्पर्क किया तो पूर्व सभापति अपने ऊपर लगे आरोप को साजिश करार देते हुए कहा है कि हमारा ललन प्रसाद से कोई  जमीनी विवाद नहीं है | मेरा इस घटना से कोई लेना देना नहीं है, जमीन मेरे  चाचा सियाराम  राय ने रजिस्ट्री कराई थी । और जमींन 25 कठा है जो कटहरा गाँव में है | साथ ही पूर्व सभापति ने ये भी कहा की हमारा और ललन  प्रसाद का कभी भी आमना सामना भी नहीं हुआ है कभी किसी तरह का तू-तू मै-मे भी नहीं हुआ है| मुझे किसी साजिश के तहत फंसया जा रहा है | मै ईस घटना की निष्पक्ष जाँच करने के लिए सीतामढ़ी पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से     उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग करते हुए कानून व न्यायालय के प्रति मेरा आस्था है |की हमारे साथ उचित न्याय होगा  |

    ललन प्रसाद का विवादित बैकग्राउंड रहा है 

    जब We News 24 ने इस घटना के बारे में स्थानीय लोगो से जानने की कोशिश की तो चौकाने वाली बात सामने आई है | लोगो ने बतया की ललन प्रसाद खुद ही विवादित आदमी है और उसका विवादित बैकग्राउंड रहा है उसका कई लोगो के साथ जमीनी विवाद चल रहा है साथ उसका परिवारिक विवाद भी है |  कई लोगो का जमीन गलत ढंग से अपने नाम करवा रखा है| जिस जगह पर ललन प्रसाद का कबाड़ का करोबार है वह भी विवादित है उस जगह पर लगभग तिन साल पहले एक झगड़े में ललन प्रसाद के बेटे को चोट लगने से मौत हो गयी थी  | आये दिन किसी न किसी से उसका झगड़ा होता रहता है | ऐसा कहना है लोगो का |

    VIDEO:-
    देखे वीडियो कबाड़ व्यवसायी ललन प्रसाद का पुलिस को दिया गया बयान

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad