• Breaking News

    पटना जिले के बिहटा में खुलेआम बेचा जा रहा है शराब ,तस्कर का पर्दाफाश करने वाले युवक को शराब माफिया ने बुरी तरह से पिटा


    We News 24 Hindi » पटना,बिहटा,बिहार
    ब्यूरो  संवाददाता वशिष्ठ कुमार  की रिपोर्ट  

    पटना :जिले के बिहटा में शराब माफिया का तांडव। शराब तस्करी करते हुए एक युवक ने तस्कर का वीडयो बनया और द्वारा शराब पकड़वाया तो शराब माफिया ने युवक के घर मे घुसकर  मारपीट की और यवक पर  रोड़े भी बरसाये गए जिसमे  वीडियो बनाने वाला युवक बुरी तरह से घायल हो गया । पीड़ित युवक ने इसकी लिखित शिकायत बिहटा पुलिस से की  |

    ये घटना बिहटा थाना के अमहारा गांव की है। शराब तस्करी करने वाला युवक अमहारा गांव का बताया जा रहा है। तो वही बिहटा पुलिस का कहना है की  शराब माफिया के खिलाफ मामला दर्ज कर ली गयी है । गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा पर एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अपराधी को पुलिस नहीं पकड़ पायी है। इससे साफ जाहिर होता है की शराब माफिया से पुलिस की मिलीभगत है |


    आपको बताते चले  तिन साल पहले बिहार में शराबबंदी लागू हुआ था और इस पर कानून भी बना था  | पहली बार  शराब पीने पर पकड़ने जाने पर 50 हजार का जुर्माना या तीन महीने की सजा होगी। ऐसा दूसरी बार करने पर एक से पांच साल की सजा और एक लाख से पांच लाख रुपये तक अर्थ दंड भी लगेगा। ये तो था शराब पिने वालो की सजा अब  शराब बेचने वालो की भी सजा सुन लीजिये  बिहार में अवैध शराब बेचने पर कड़ी सजा के प्रावधान हैं। 

    इसके तहत, अगर कोई मिलावटी या अवैध शराब बेचता है तो 10 साल की  कारावास की सजाऔर एक लाख रुपए तक जुर्माना भी वसूला जाएगा। इस सख्त कानून के वावजूद बिहार में धड़ल्ले से बेचा जा रहा है शराब ये तो आप समझ ही गए होंगे की कैसे बेचा जा रहा शराब |बिना पुलिस के मिलीभगत से तो नहीं हो सकता है | 


    अविनाश कुमार द्वारा किया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad