• Breaking News

    सीतामढ़ी राधाकृष्ण गोयनका महाविद्यालय से निकाली गयी मंगल कलशयात्रा एवं भव्य शोभायात्रा

    श्री राधाकृष्ण  गोयनका  महाविद्यालय से निकाली गयी मंगल कलशयात्रा एवं भव्य  शोभायात्रा।
    We News 24 Hindi »सीतामढ़ी,बिहार
    कैमरामैन पवन साह के साथ ब्यूरो संवाददाता असफाक खान की रिपोर्ट

     सीतामढ़ी :दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान" दिल्ली के तत्वावधान में श्री राधाकृष्ण  गोयनका  महाविद्यालय सीतामढ़ी में दिनांक 15 अक्टूबर से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। कथा के एक दिन पूर्व प्रातः 8:00 बजे से मंगल कलशयात्रा एवं विशाल शोभायात्रा के साथ नगर भ्रमण किया गया एवं अनुष्ठान में भागीदारी की अपील की गई। यह कलश यात्रा का शुभारंभ कथा स्थल श्रीराधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय सीतामढ़ी से चल कर गांधी चौक, बसुश्री सिनेमा, जानकी स्थान, लोहा पट्टी, शंकर चौक, गांधी चौक, भदेवायपुर गुमटी, हॉस्पिटल रोड, किरण चौक होते हुए पन : कथा स्थल पहूंची।

    ये भी पढ़े :सुशासन की आड़ में सूबे में चल रहा एन.डी.ए. का जंगलराज : शम्स शाहनवाज

    इस कलश यात्रा में लगभग 1300 सौभाग्यशाली महिलाएं एवं अन्य शामिल हुई। जिसमें से 1100 महिलाएं पीले वस्त्रों में कतारबद्ध और अनुसाशित होकर चल रहीं थीं। उनके सिर पर सुसज्जित मंगल कलश सुशोभित था और मन में समस्त जीव-प्राणियों के मंगल  कामना करते हुए आगे बढ़ रहे थे। बाकी सभी अपने घरेलू वस्त्रों में चल रही थीं। इसके अलावा संस्थान से  जुड़े  सैकड़ों  कार्यकर्ता  व सीतामढ़ी के स्थानीय लोगों ने भाग लिया। 

    ये भी पढ़े :सीतामढी,जिला पुलिसको मिली बड़ी सफलता हिंदुस्तान लीवर कंपनी कर्मचारी से लुट करने वाला अपराधी गिरफ्तार

    इस कलशयात्रा के साथ साथ विशाल शोभायात्रा का भी आयोजन किया गया, शोभायात्रा में पाँच सुसज्जित चार पहिया वाहन,2 वाहनों में साउंड था। एक बैण्ड एवं धर्मध्वजा युक्त 50 मोटरसाइकिलों पर युवा परिवार सेवा समिति के सदस्यों एवं यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के उत्साहपूर्ण जयकारों एवं  सुमधुर व कर्णप्रिय भजनों से पूरा सीतामढ़ी शहर गुंजायमान हो गया।
    इस कलशयात्रा का शुभारंभ माननीय नगर विधायक श्री सुनील कुमार कुशवाह सीतामढ़ी,
     गायत्री देवी विधायिका परिहार, राम नरेश यादव पूर्व विधायक परिहार, उमा देवी जिला परिषद अध्यक्ष सीतामढ़ी ,संजय कुमार महतो प्रमुख सोनबरसा, डा० बसंत मिश्र, डा० प्रतिमा आनंद एवं उनके सहयोगी अन्य गण्यमान्य अतिथियों ने संयुक्त रुप से धर्म ध्वजा दिखा कर इस भव्य शोभायात्रा को विदा किया।

    ये भी पढ़े :फिल्म स्टार माधुरी दीक्षित के हाथों सम्मानित हुए डॉ.वरुण कुमार

     शोभायात्रा के साथ में लगभग सभी मुख्य यजमान, सभी उत्सव यजमान, सभी दैनिक यजमान एवं लगभग सभी सहयोगी बंधु भी सम्मिलित रहे।शहरवासियों ने मंगल कलशयात्रा का भव्य स्वागत किया। मां जानकी स्थान सीतामढ़ी की ओर से भव्य स्वागत किया गया एवं सभी श्रद्धालुओं को जल सरवत एवं फलाहार कराया गया। तथा डा० बसंत मिश्रा जी द्वारा फल एवं पानी का व्यवस्था किया गया। मंगल कलशयात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

    \गोविन्द कुमार द्वारा किया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad