• Breaking News

    सीतामढ़ी डिएम ने लोगो को शपथ दिलाई ,की न हम गंदगी करेगे और न ही दूसरों को करने देंगे

     
    We News 24 Hindi » सीतामढ़ी,बिहार

    कैमरामैन पवन साह के साथ ब्यूरो संवाददाता असफाक खान  रिपोर्ट 

    सीतामढ़ी:राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वी जयन्ती के अवसर पर  समाहरणालय सीतामढ़ी   में जिला प्रशासन एवम  नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में "फिट इंडिया और स्वच्छता का इरादा,  2 अक्टूबर 2 किलोमीटर का वादा" थीम के अंतर्गत “प्लोग्गिंग रन” कार्यक्रम का आयोजन जिलापदाधिकारी  अभिलाषा कुमारी शर्मा के नेतृत्व में किया गया, जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम सभी लोगो को सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार एवं स्वच्छता की शपथ जिलापदाधिकारी द्वारा दिलाई गई | 

    डीएम ने उपस्थित स्वच्छता दूतों,कर्मियों एवम पदाधिकारियो को संबोधित करते हुए कहा कि हम स्वच्छता के प्रति सजग रहकर ही गाँधीजी के सपनो के अनुरूप स्वच्छ भारत का निर्माण कर सकते है।उन्होंने सभी को जूट या कपड़े के थैले का प्रयोग करने हेतू शपथ भी दिलाई।उन्होंने यह भी शपथ दिलाई की न हम गंदगी करेगे और न ही दूसरों को करने देंगे। समाहरणालय में कार्यक्रम के उपरांत डीएम ने  सभी प्रतिभागियों को  हरी झंडी दिखा कर समाहरणालय परिसर से शंकर चौक तक प्लोग्गिंग रन को रवाना किया गया, जिसमे सभी युवा प्रतिभागियों ने जोर शोर के साथ भाग लिया और “सिंगल यूज़ प्लास्टिक बंद करो, बंद करो” नारा लगाते हुए सड़क पर एवं किनारे पड़े हुए पॉलिथीन बैग एवं अन्य कचरों की व्यापक सफाई कर समाज में स्वच्छता एवं प्लास्टिक बहिस्कार का सन्देश पहुँचाया |

    ये भी पढ़े :PM मोदी ने आज आज बापू के धरती से देश को क्या दिया सन्देश ,आइये जानते है

    प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के कार्यालय का उद्घाटन डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने सदर अस्पताल सीतामढ़ी में फीता काटकर किया, साथ ही सदर अस्पताल का निरीक्षण एवं साफ-सफाई के साथ मरीजों का हाल जाना एवं गांधी जयंती के अवसर पर सदर अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण भी किया।

    गौतम कुमार द्वारा किया गया पोस्ट 

     

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad