• Breaking News

    छात्र संगठनों के बिहार बंद के व्यापक असर, शिक्षण संस्थानों से लेकर सड़कों पर पसरा सन्नाटा,दुकान रही बंद।

    We News 24 Hindi »पटना 

    पटना से रईस अहमद की रिपोर्ट।

    पटना :छात्र संगठनों के #बिहार बंद का व्यापक असर रहा। AISF,आइसा, जन अधिकार छात्र परिसद, द ग्रेट भीम आर्मी, छात्र वीआईपी, एस एफ आई,एन एस यू आई,संयुक्त रूप से बिहार बंद का आह्वान किया था।पटना में सुबह में राजेंद्रनगर टर्मिनल में छात्रों ने ट्रेन रोक दी। पुलिस ने बल प्रयोग कर छात्रों को ट्रैक से हटाया।पुनः जन अधिकार छात्र परीसद एवं AISF ने कॉलेज ऑफ कॉमर्स के आगे ओल्ड बाईपास एवं पटना यूनिवर्सिटी के आगे अशोक राजपथ को जाम कर दिया।

    ये भी पढ़े :बिहार बंद का मिलाजुला असर रहा बिहटा में भी जाप कार्यकर्ताओं ने कराया बिहटा बंद।और किया सड़क जाम।

    वहीं 11 बजे  संयुक्त रूप से पटना कॉलेज से  छात्रों का जुलूस पटना कॉलेज,वाणिज्य कॉलेज,साइंस कॉलेज को बंद कराते हुए महेंद्रू के तरफ बढ़ा।महेंद्रू पोस्ट ऑफिस के पास छात्रों का जुलूस पूरब दिशा से अम्बेडकर हॉस्टल से आ रहे जुलूस के साथ शामिल होकर एक साथ आगे बढ़ा और एन आई टी मोड़ पटना यूनिवर्सिटी, PMCH,बी एन कॉलेेज,कारगिल चौक पहुंचा।इस दौरान छात्रों की अपील पर अशोक राजपथ में अभूतपूर्व बंदी रही।पुनः कारगिल चौक,गांधी मैदान,फ्रेजर रोड होते हुए जुलूस डाकबंगला पहुंचा।इस मौके पर जनमेजय कुमार, मृणाल,नीरज यादव, रामजी यादव,गौतम कुमार, सबिहा कार्तिक,सुजीत सहित सैकड़ों छात्र/छात्राएं मौजूद थे।

    ये भी पढ़े :अक्षय कुमार ने कहा 40 हजार लड़कियों को मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग दिया

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad