• Breaking News

    सीतामढ़ी मंगलवार के दिन भी ठंड का कहर जारी रहा,बुधवार की सुबह पूरा इलाका कोहरे की चादरों में लिपटा

    We News 24 Hindi »सीतामढ़ी,बिहार  
     संवाददाता सुनील कुमार 

    सीतामढ़ी: बर्फीली हवा और कोहरे के बीच जिले में मंगलवार को आठवें दिन भी ठंड का कहर जारी रहा। सूरज निकलने से दिन में राहत मिली, लेकिन शाम ढलते ही सर्दी का कहर तेज हो गया। बुधवार की सुबह  पूरा इलाका कोहरे की चादरों में लिपटा रहा। इस मौसम में सबसे घना कोहरा छाया रहा। 

    ये भी पढ़े :पटना जदयू मीडिया सेल ग्रामीण संयोजक की जिम्मेदारी अजय कुमार को सौंपी गई

    दस बजे के बाद कोहरे का साया समाप्त हुआ। इसके चलते सड़क पर वाहनों का परिचालन बाधित रहा। दिन में धूप खिलने से राहत मिली, लेकिन शाम छह बजे के बाद इलाका एक बार फिर शीतलहर की गिरफ्त में आ गया। मंगलवार का अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रहा। उधर, चौक-चौराहों, बस स्टैंड, रैनबसेरा और सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था मंगलवार को भी नहीं दिखी। सीतामढ़ी शहर के विभिन्न इलाकों में लोग घास-पात और कार्टन जलाकर ठंड से निजात पाने के लिए मशक्कत करते नजर आए। ठंड के चलते लोगों के बीमार पड़ने का सिलसिला जारी रहा।

    अवधेश कुमार द्वारा किया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad