• Breaking News

    बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का जागरूकता का अभियान चलाया गया

    We News 24 Hindi»बिहार/राज्य
    सीतामढ़ी /ब्यूरो/संवाददाता पवन साह 

    सीतामढ़ी: डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश के आलोक में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, सीतामढ़ी में आर्थिक हल युवाओं को बल के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का जागरूकता का अभियान चलाया गया।

    ये भी पढ़े-Sitamarhi:लोक शिकायत की अपीलीय सुनवाई के तहत 36 परिवादों की डीएम ने की सुनवाई

    इस जागरूकता अभियान में DRCC के तरफ से प्रबंधक कुमारी पूनम पाल, आई टी सुपरवाइज़र अरविंद कुमार SWO नईम और विकास कुमार सिंह ,प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर दिग्विजय सिंह , प्रोफेसर मुन्ना प्रसाद एवं अन्य शिक्षक गण के अलावा 300 विद्यार्थी भी उपस्थित थे। प्रबंधक और आई टी सुपरवाइज़र के द्वारा बिहार स्टूडेंट क्रेडीट कार्ड योजना के बारे में यह बताया गया कि इस योजना के तहत अब बैंको के चक्कर लगाने के जरूरत नही है बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के माध्यम से 4 लाख तक का शिक्षा ऋण उपलब्ध कराया जा राह है, जिसमे कॉलेज फीस के अलावा लैपटॉप चार्ज ,बुक्स स्टेशनरी,लॉजिंग फूडिंग का खर्च भी दिया जा रहा है ।

    ये भी पढ़े-सोनपुर: DRM 11 V/S समस्तीपुर DRM 11 के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच

    और बच्चो को प्रोत्साहित किया गया कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे इस योजना का लाभ ले ।
    आज swo के द्वारा 9 आवेदन भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया
    अब तक सीतामढ़ी जिले में 1779 विद्यार्थी इस योजना का लाभ ले चुके है।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad