• Breaking News

    कोरोना वारयस का ख़तरा बरकरार, चीन से लाए गये 423 भारतीय

     We News 24 Hindi » दिल्ली/NCR

    दिल्ली/ब्यूरो संवाददाता आरती गुप्ता 

    नई दिल्ली : दुनियाभर में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए डब्ल्यूएचओ ने इसे वैश्विक संकट घोषित कर दिया है. भारत में केंद्र सरकार पूरी तरह से सतर्क है और संदिग्ध लोगों की जांच और इलाज की पूरी व्यवस्था की गई है. चीन के वुहान शहर में फंसे भारतीयों को एयर इंडिया के विशेष विमान एयर इंडिया का 423 सीटों वाला बी747 विमान शनिवार की सुबह भारत आ गया |

    एयर इंडिया का बी747 विमान वुहान से 324 भारतीयों को लेकर शनिवार की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा। बता दें कि एयर इंडिया का यह विमान शुक्रवार की दोपहर चीन के वुहान शहर से भारतीयों को वापस लाने के लिए दिल्ली से वुहान के लिए रवाना हुआ था। बता दें कि उड़ान में पांच कॉकपिट क्रू सदस्य और 15 केबिन क्रू सदस्य मौजूद थे।



    ये भी पढ़े-फिर टला निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्याकांड के चार मुजरिमों की फांसी

    चीन में नोवल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने अपने नागरिकों को वहां से निकालने का फैसला किया है। विशेष उड़ान से लाये गये सभी 324 यात्रियों को 14 दिन तक मानेसर और छावला कैंप में खास तौर पर बनाए गए शिविरों में रखा जायेगा ताकि वे दूसरे लोगों के संपर्क में न आ सकें। डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की नियमित जांच करेगी।


    अधिकारियों ने बताया कि विमान में राममनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के पांच चिकित्सक और एक पैरामेडिकल कर्मी सवार हैं। विमान के उड़ान भरने के बाद एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि वुहान से भारतीयों को वापस लाने के लिए एक अन्य विशेष उड़ान शनिवार को दिल्ली हवाई अड्डे से रवाना हो सकती है।

    ये भी पढ़े-Patna:सरस्वती पूजा के उपलक्ष में बिहटा जी०जे० कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूम उठे छात्र-छात्राएं

    शुक्रवार की उड़ान के बारे में प्रवक्ता ने कहा था, 'विमान में आरएमएल के पांच चिकित्सकों की एक टीम, एयर इंडिया का एक पैरामेडिकल कर्मी के साथ ही चिकित्सकों द्वारा निर्धारित दवाएं, मास्क, ओवरकोट, डब्बाबंद खाद्य पदार्थ हैं। इसके साथ ही इस विशेष विमान में इंजीनियरों, सुरक्षाकर्मियों की एक टीम भी मौजूद है। इस पूरे अभियान का नेतृत्व कैप्टन अमिताभ सिंह, निदेशक (अभियान), एयर इंडिया द्वारा किया जा रहा है।


    11800 लोग इसकी चपेट में हैं

    चीन में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। चीन में कोरोना वायरस से अब तक 259 लोगों की मौत हो गई है और करीब 11800 लोग इसकी चपेट में हैं। शनिवार को चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हुबेई में शुक्रवार की देर रात तक 45 और मौतें सामने आई हैं। 

    ये भी पढ़े-International News:चिली में ज्वालामुखी विस्फोट,ज्वालामुखी में अभी हो सकता है और भी विस्फोट

    चीन में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा हुबेई प्रांत ही प्रभावित हुआ है। हुबेई प्रांत में करीब 1347 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमित लोगों की संख्या 7153 पहुंच गई है। शुक्रवार की आधी रात तक पूरे चीन में 2012 नए केस सामने आए। अधिकारियों ने कहा कि इस वारयस के कहर से 1795 लोगों की हालत काफी नाजुक है। साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक इससे 17988 संदिग्ध मरीज पाए गए हैं, जिन्हें निगरानी में रखा गया है। बता दें कि गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन के कोरोना वायरस के कहर को ग्लोबल इमरजेंसी करार दिया। 

    ये भी पढ़े-New Delhi: स्वास्थ्य मंत्री कोरोना वायरस पर एक उच्चस्तरीय बैठक की

    वुहान से लाए गए लोगों को मानेसर में रखने की व्यवस्था 

    वहीं भारत में उनके आगमन को इंतजाम की बात करें तो भारतीय सेना ने हरियाणा के मानेसर में इन लोगों को रखने की व्यवस्था की है। यहां इन्हें एक सप्ताह तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा। यदि किसी के भीतर वायरस की पुष्टी होती है तो उसे दिल्ली कैंटोमेंट के बेस हॉस्पिटल में अलग वार्ड में रखा जाएगा। आर्म्ड फोर्स मेडिकल सर्विस और एयरपोर्ट हेल्थ अथोरिटी की ज्वाइंट टीम एयरपोर्ट पर भी छात्रों की जांच करेगी। 


    Post Top Ad

    Post Bottom Ad