• Breaking News

    अब हम बिहारी हैं ,हम कहीं भी गर्व से अपने को बिहारी कहते हैं,रितु जायसवाल


    We News 24 Hindi»बिहार/राज्य 
    सीतामढ़ी /ब्यूरो/संवाददाता पवन साह के साथ 
    अवध बिहारी उपाध्याय  की रिपोर्ट


    सीतामढ़ी: बैरगनिया स्थानीय बनवारी लाल बेनी लाल धर्मशाला प्रांगण में गुरुवार को जनता दल यू के बैनर तले 'सबल पंचायत सक्रिय बूथ अभियान' कार्यक्रम के तहत रीगा विधानसभा स्तरीय बूथ अध्यक्ष एवं सचिवों का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला से प्रतिनियुक्त रीगा विधानसभा प्रभारी जफरूला खान ने  की। 

    ये भी पढ़े-Delhi:सुप्रीम कोर्ट ने सभी राजनितिक दल से कहा अपने उम्मीदवारों के आपराधिक रिकॉर्ड जनता से करें साझा

    मौके पर उपस्थित बूथ अध्यक्ष एवं सचिवों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान ने कहा कि जंगलराज में तब्दील हो चुके बिहार को अपने हाथों में लेकर  हमारे नेता नीतीश कुमार ने बिहार का विकास किया। उन्होंने  अपने कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि किसी की शिकायत नहीं करें। सिर्फ अपना काम करें। 


    जैसे हमारे नेता चुप रहकर बिहार में विकास की नदियां बहा दी है।  बिहार में जनजीवन हरियाली  सहित  500 योजनाएं कार्यान्वित हो रहें हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया एवं पार्टी के महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रितु जायसवाल ने कहा कि बर्ष 2005 के बाद बिहार के लोगों को अपनी पहचान छुपाने की जरूरत नहीं पड़ी, क्योंकि जदयू ने बिहार को विकास ही विकास दिया  है। अब हम बिहारी हैं , हम कहीं भी गर्व से अपने को बिहारी कहते हैं, आप सब लोगों को बताएं कि पार्टी के मुखिया नीतीश कुमार द्वारा किया गया विकास  साइकिल योजना, छात्रवृत्ति योजना पोशाक योजना, वृद्धा पेंशन, लक्ष्मीबाई पेंशन, राशन कार्ड आदि  बिहार के एक-एक  घर  में पहुंच गया है। 

    ये भी पढ़े-Patna:दहेज दानव लोभियों ने युवती को गला दबाकर कर मार डाला,पुलिस मामले की जाँच मे जुटि

    मौके पर संबोधित करने वालों में क्षेत्रीय संगठन प्रभारी परमहंस प्रसाद, जिला संगठन प्रभारी संजय मालाकार, रीगा विधानसभा प्रभारी अवध बिहारी प्रसाद, बैरगनिया प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, सुप्पी प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह, रीगा प्रखंड अध्यक्ष कैलाशपति मिश्र
    मो बशीर अंसारी, अरुण कुमार सिंह, शंकर बैठा , जिला पार्षद प्रतिनिधि तनवीर अली खान, राकेश सिंह रिजा खान नन्हे खां, इसरारुद्दीन खान,  मंसूर अख्तर अंसारी, शंकर साह आदि उपस्थित थे

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad