• Breaking News

    पटना जिला में 14 विधानसभा क्षेत्र का ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया

    We News 24 Hindi »पटना,बिहार
     राज्य/पटना/ब्यूरो संवाददाता राज कुमार             

    पटना: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, कुमार रवि ने ई॰वी॰एम॰ वेयरहाउस, फुलवारीशरीफ एवं वीवीपैट वेयरहाउस, फुलवारीशरीफ का निरीक्षण किया। पटना जिला अंतर्गत 14 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र (178-मोकामा, 179-बाढ़, 180-बख्तियारपुर, 181-दीघा, 182-बांकीपुर, 183-कुम्हरार, 184-पटना साहिब, 185-फतुहाॅ, 186-दानापुर, 187-मनेर, 188-फुलवारीशरीफ (अ॰जा॰), 189-मसौढ़ी (अ॰जा॰), 190-पालीगंज, 191-बिक्रम) के लिए फुलवारीशरीफ, प्रखण्ड परिसर स्थित 6000 (छः हजार) ई॰वी॰एम॰ की क्षमता वाले वेयरहाउस का बाहरी निरीक्षण किया।ई॰वी॰एम॰ वेयरहाउस के बाहरी परिसर के सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी, अग्निशमन यंत्र आदि से संबधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

     21000 (एक्कीस हजार) VVPAT रखे जाने की क्षमता का बनाये जा रहे वीवीपैट वेयरहाउस की प्रगति का जायता लिया। निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी को अवगत कराया गया कि वीवीपैट वेयरहाउस फरवरी 2020 के अन्त तक पूर्णरूपेण तैयार हो जायेगा,  वेयरहाउस का निर्माण भी फुलवारीशरीफ, प्रखण्ड परिसर अंतर्गत किया जा रहा है। 

    निरीक्षण क्रम में डीएम कुमार रवि के साथ अपर  समाहर्ता विभागीय जाँच-सह-ई॰वी॰एम वेयरहाउस इन्चार्ज कपिलेश्वर मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर तनय सुल्तानिया, उप निर्वाचन पदाधिकारी आर॰निलय, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी फुलवारीशरीफ सहित सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad