• Breaking News

    Corona virus:तमिलनाडु में कोरोना वायरस से पहला मौत ,मरने वाला व्यक्ति कभी विदेश नहीं गया

    We News 24 Hindi »तमिलनाडु/राज्य
    मदुरई/ब्यूरो रिपोर्ट

    मदुरई: कोरोना वायरस की चपेट में आकर एक और शख्स ने अपनी जान गंवा दी है. तमिलनाडु में कोरोना से मौत का पहला मामला है. खास बात है कि यह शख्स विदेश गया ही नहीं था. यह 23 मार्च को कोरोना से संक्रमित मिला था. इसके बाद इसका इलाज राजाजी हॉस्पिटल में चल रहा था. इस मौत के साथ देशभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है.

    स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मदुरैई के रहने वाले एक 54 वर्षीय की बुधवार को मौत हो गई है. पिछले दो दिनों से उसका राजाजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था, लेकिन वह ठीक नहीं हो रहा था. उसे डायबिटिज के साथ हाइपरटेंशन था. उसकी तबियत लगातार बिगड़ती जा रही थी और आज सुबह ही उसने दम तोड़ दिया

    ये भी पढ़े-COVID -19 :लॉकडाउन के दौरान जारी रहेगा ये सेवाए ,गृहमंत्रालय ने जारी किया एडवाइजरी

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयबास्कर के हवाले से जानकारी दी है कि कोरोना वायरस से संक्रमित एक 54 साल के आदमी की बुधवार तड़के एक अस्पताल में मौत हो गई। तमिलनाडु में कोरोना वायरस से यह पहली मौत का मामला है।

    %25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%25A1%25E0%25A4%25B0%2B%25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%259C%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%259E%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25A8%2B

    स्वास्थ्य मंत्री सी विजय बास्कर के मुताबिक इस व्यक्ति को हाई ब्लड शुगर था और इसकी लंबी बीमारी का मेडिकल इतिहास था। उन्होंने ट्वीट करते हुए जानकारी दी, हमारी पूरी कोशिशों के बावजूद, राजू अस्पताल में एमडीयू में कोविड​​-19 पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। इस मरीज का स्टेरॉयड पर निर्भर सीओपीडी (क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज) के साथ उच्च रक्तचाप के कारण हाई ब्लड शुगर सहित लंबी बीमारी का मेडिकल इतिहास था।

    येये भी पढ़े -PATNA:एर्नाकुलम से आए हुए 4000 यात्रियों के स्क्रीनिंग में 6 यात्री कोरोना के संदिग्ध पाए गए

    गौरतलब है कि मंगलवार को राज्य में Covid ​​-19 के तीन महिलाओं सहित छह और मरीजों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद, यहां कुल मामलों की संख्या 18 तक पहुंच गई है।
    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 562 तक पहुंच गई है। वहीं कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 9 तक पहुंच गया है। वहीं 40 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।मंत्रालय के मुताबिक जो दिल्ली में कल दूसरी मौत हुई थी वह मरीज कोरोना नेगेटिव पाया गया था।


    कर्नाटक में आठ नए मामले मिले
    कर्नाटक में आठ नए केस सामने आए हैं और राज्य में संक्रमितों की संख्या 41 हो गई है। इनमें से चार लोग मेंगलुरु के हैं, जो केरल के कासरगोड के रहने वाले हैं और हाल ही में दुबई और सऊदी अरब से लौटे थे।

    ये भी पढ़े -PATNA:आवश्यक सेवाओं वाली वाहनों को स्टीकर लगाकर चलने का निर्देश

    तेलंगाना में आंकड़ा 35 पर पहुंचा
    तेलंगाना में दो नए मामले मिले हैं और इनकी संख्या 35 हो गई है। राजस्थान में पांच नए केस सामने आए हैं और इनकी संख्या 32 हो गई है, जिनमें दो विदेशी भी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश और गुजरात में अभी तक 33-33 संक्रमित पाए गए हैं। 

    दिल्ली में 30, हरियाणा में मंगलवार को तीन नए केस सामने आए और इनकी संख्या 31 हो गई, जिनमें 14 विदेशी हैं। पंजाब में अभी तक 29 संक्रमित पाए गए हैं। लद्दाख में अभी तक 13 संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से दो अब ठीक हो चुके हैं। बंगाल में संक्रमितों की संख्या नौ हो गई है, जबकि आंध्र प्रदेश में आठ संक्रमित हुए हैं।

    मध्य प्रदेश में दो नए केस

    मध्य प्रदेश में दो नए केस मिले हैं और संक्रमितों की संख्या नौ हो गई है। चंडीगढ़ में सात केस अब तक सामने आए हैं। जबकि, जम्मू-कश्मीर दो नए मामले मिले हैं और इनकी संख्या छह हो गई है। उत्तराखंड में चार-चार, हिमाचल प्रदेश में तीन, बिहार और ओडिशा में अब तक दो-दो मामले सामने आए हैं। पुडुचेरी, मणिपुर और छत्तीसगढ़ में एक-एक केस अब तक मिला है।

    Header%2BAid

    Whats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi  और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad