• Breaking News

    21-Day Lock down:देश व्यापी लोक डाउन का वैशाली जिले में दिखा पूर्ण असर

    We News 24 Hindi »बिहार/राज्य
    वैशाली/संवाददाता अवधेश कुमार की रिपोर्ट

    वैशाली :कोराना वायरस की वजह से बिहार में अघोषित लॉक डाउन से मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। अगर यह लॉक डाउन लंबे समय तक खिंचता है तो इसका सबसे ज्यादा असर छोटे व्यवसायों पर पड़ेगा, जिनकी वजह से लाखों लोगों को रोजी रोटी के लिए समस्या खड़ी हो सकती है। 


    कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को लेकर लोकडाउन का आज तीसरा दिन है | वैशाली जिला जिले में जारी लोकडाउन का असर चौक, चौराहों से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी देखने को मिल रहा है।बच्चें, बूढ़े, महिलाएँ सुबह से ही अपने-अपने घरों में ही देखे जा रहे हैं।



    ये भी पढ़े-इस समय की बड़ी खबर, मोदी सरकार जनधन योजना खाताधारकों के खाते में सीधे डालेगी पैसे,कोई गरीब भूखा नहीं रहेगा

    %25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%25A1%25E0%25A4%25B0%2B%25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%259C%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%259E%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25A8%2Bजो अब दिनचर्या में जुड़ सा गया है।अति आवश्यक कार्य को छोड़ कोई भी घर के बाहर नहीं निकल रहे हैं।कोरोना से निजात पाने को लेकर पीएम मोदी द्वारा पूरे देश में लागू लॉकडाउन के आह्वान को लोग एक जरुरी एहतियातन कदम मान रहे हैं तथा इसको लेकर उनका धन्यवाद भी कर रहे हैं।

    ये भी पढ़े-Coronavirus:दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए अच्छी खबरी

    हालांकि लंबे समय के लिए लॉक डाउन की घोषणा व लगातार देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ोतरी को लेकर लोंगो के चेहरे पर चिंता की लकीरें भी देखी जा सकती है।
         Header%2BAid

    Whats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi  और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad