इस समय की बड़ी खबर, मोदी सरकार जनधन योजना खाताधारकों के खाते में सीधे डालेगी पैसे,कोई गरीब भूखा नहीं रहेगा
-
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1.70 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया, कहा- कोई गरीब भूखा न सोए, यह कोशिश रहेगी
-
सरकार कोरोनावायरस से लड़ रहे हेल्थ वर्कर्स को अगले 3 महीने के लिए 50 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवर भी देगी
-
किसानों के खाते में 2000 रुपए की किश्त अप्रैल के पहले हफ्ते में डाली जाएगी, 8.69 करोड़ किसानों को फायदा होगा
We News 24 Hindi »दिल्ली/राज्य
NCR/ब्यूरो संवाददाता काजल कुमारी
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1.70 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया, कहा- कोई गरीब भूखा न सोए, यह कोशिश रहेगी
- सरकार कोरोनावायरस से लड़ रहे हेल्थ वर्कर्स को अगले 3 महीने के लिए 50 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवर भी देगी
- किसानों के खाते में 2000 रुपए की किश्त अप्रैल के पहले हफ्ते में डाली जाएगी, 8.69 करोड़ किसानों को फायदा होगा
नई दिल्ली: कोरोना संकट पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार की नजर है. सरकार गरीबों के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. लिहाजा सरकार गरीबों के लिए सरकार 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपये का पैकेज देने जा रही है.
ये पैसा गरीबों के सीधे अकाउंट में भेजा जाएगा. किसी भी गरीब को भूखा नहीं रहने देंगे. हर गरीब को अगले तीन महीनों तक 5 किलो अतिरिक्त अनाज मुफ्त से मिलेगा. यानी प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लाभार्थियों को ये लाभ मिलेगा. ये पीडीएस के तहत मिलने वाले राशन से अतिरिक्त सुविधा होगी. इसके साथ ही कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्टरों जैसे योद्धाओं का बीमा 50 लाख का होगा. इस तरह 20 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को ये बीमा कवर दिया जाएगा.
ये भी पढ़े-Coronavirus:दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए अच्छी खबरी
जनधन योजना खाताधारकों के खाते में सीधे जाएंग पैसे. अप्रैल के पहले हफ्ते में किसानों के खाते में 2000 रुपये डाले जाएंगे. 8.69 करोड़ किसानों को ये राहत दी जाएगी. तीन करोड़, वृद्ध, विधवा और दिव्यांगों को अतिरिक्त एक हजार रुपया महीना दिया जाएगा. उज्ज्वला स्कीम के लाभार्थियों को अगले तीन महीने तक तीन सिलेंडर मुफ्त में दिए जाएंगे.
