• Breaking News

    दुःखद :- पटना सड़क हादसे मे दो युवकों की हुई मौत ,समान लेकर घर लौटने रहे अज्ञात वाहन ने रौंदा,

    We News 24 Hindi »बिहार/राज्य
    पटना /ब्यूरो संवाददाता वशिष्ट कुमार

    पटना :जिले के पालीगंज  अनुमंडल के  सिगोड़ी क्षेत्र मे  पाली- किंजर मार्ग पर नदहरी गाँव के पास बीती रात दो मोटर साइकिल सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने बुरी तरह से दर्दनाक तरीके से  रौंद दिया। इस हादसे मे  दोनों मोटर साइकिल सवार युवकों की घटना स्थल ही मौत हो गई। पुलिस  शव को सुबह अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमण्डल अस्पताल भेज। मामले की जांच मे जुटि है। 

    ये भी पढ़े-BIHAR:सुप्रीम कोर्ट के वकील भानु प्रताप ने CAA, NPR, NRC को लेकर मोदी सरकार का कच्चा चिट्ठा खोला ,देखे वीडियो



     प्राप्त जानकारी  के अनुसार परिजनों ने बताया की  दोनों युवक मोटर साइकिल से कल देर शाम किंजर बाजार मे किसी परिजन के श्रधा कर्म के समान  लेने गए थे। दोनों समान लेकर घर नूरचक लौट रहे थे। इसी बीच ये दुःखद हादसा हो गया। किसी अज्ञात अनियंत्रित तेजगति से जा रहे वाहन ने दोनों युवकों रौंद दिया। जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो। वही देर रात तक जब समान लेने गए दोनों युवक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने इधर -उधर खोजबीन शुरू किया लेकिन कहीं  कुछ आता पता नही चला, वही सुबह किसी ने दोनों युवकों की  शव  नदहरी गाँव के पास सड़क चाट मे पड़े होने खबर दिया । परिजनों ने वहाँ पहुँचकर दोनों युवकों की  शव की सिनाख़्त किया। 


     दोनों युवकों की पहचान मे  एक सिगोडी थाने क्षेत्र के नूरचक गाँव के रामलखन  राय  के 26 वर्षीय पुत्र बिपिन कुमार और दूसरा सासाराम जिले जिले के नोखा थाने क्षेत्र के तेंदुआ गाँव के धनजीत  शर्मा के पुत्र 24 वर्षीय पुत्र सुगंध कुमार के रूप मे हुई। जोकि अपने मामा के श्राद मे नूरचक आया हुआ था।जोकि विपिन कुमार के साथ समान लेने किंजर बाजार गया हुआ था। 



    ये भी पढ़े -मोदी सरकार का एक और जन विरोधी वार,पेट्रोल और डीज़ल पर राहत देने के बजाय आम आदमी की तोड़ रही है कमर

    वही इस घटना के  सूचना के सिगोडी थानेदार मनोज कुमार दलबल के साथ वघटना स्थल पहुँचकर शव को अपने कब्जे मे लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अनुमण्डल अस्पताल पालीगंज भेज कर पीड़ित  परिजनों को हर सम्भव मदद किया। वही  बीडीओ द्वारा दोनों युवकों के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत मिलने वाले सरकार से सहायता राशि 20 - 20 हजार रूपए प्रदान किया ।

    Whats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi  और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।


    Post Top Ad

    Post Bottom Ad