• Breaking News

    समाजसेवी ने अलग-अलग वार्ड में छिड़काव कराया।

    We News 24 Hindi »बिहार/राज्य
    पटना/ब्यूरो 
    संवाददाता रईस अहमद की रिपोर्ट

    पटना:नौबतपुर प्रखंड के करजा पंचायत में मंगलवार को कोरोना से बचाव के लिए समाजसेवी रमाकांत निराला  के द्वारा  कोरोना वायरस से बचने के लिये करज़ा पंचायत के अलग-अलग वाड़ो में बिलीचिंगी का छिड़काव कराया।

    इसमें आधा दर्जनों समाजसेवियों ने करज़ा पंचायत मुखिया के घर से सुरु करते हुऐ अलग -अलग वाड़ो में छिड़काव किया साथ ही सबको सन्देश देते हुए कहा कि इस वायरेस से बचने के लिये ज्यादा समय अपने घर पर ही विताय इसके साथ ही मुखिया पति रमाकांत निराला ने नगर वासियों से अपील करते हुऐ कहा कि कोरोना वायरस से बचाव को जागरूक किए और लॉक डाउन में अपने घर से बाहर ना निकले अपने घरों में रहे है।

    अपने आसपास जगहों को साफ सफाई रखे।साथ ही मुखिया सुनीता देवी ने बताया कि आज मानीय प्रधानमंत्री के आह्वान पर लॉक डाउन को 3 मई तक बढ़ाया गया जिसे यह संदेश जाता है,की अपने देश मे कोरोना वायरस तेज से फैल रहा जिसे हमलोग को सख्ती से पालन करना चाहिए साथ ही अपने पंचायत में भी सब को जागरूक कर रहे और गरीब परिवार वालों को भोजन भी कराया जा रहा है।इस मौके पर बैजनाथ वर्मा,पंकज वर्मा,राजकुमार,संतोष,विवेक रजक,सुबोध यादव,आलोक सिन्हा,भूषण वर्मा,अनिल यादव अन्य समाजसेवी लोग का सहयोग रहा |

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi  और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।


    Post Top Ad

    Post Bottom Ad