• Breaking News

    Sitamarhi News:रिंग बांध पर सूलिस गेट के आस-पास के अतिक्रमण को खाली कराया गया




    We News 24 Hindi » बिहार/राज्य/सीतामढ़ी  

    रोहित ठाकुर की रिपोर्ट 

    #Sitamarhi flood news


    सीतामढ़ी :जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर परिषद, सीतामढ़ी सहित अन्य नगर निकायों में भारी वर्षा के कारण हुए जलजमाव को हटाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा *है। एसडीओ कुमार गौरव (भा. प्र.से.)  के नेतृत्व में रिंग बांध पर सूलिस गेट के आस-पास के अतिक्रमण को खाली कराया गया ताकि शहर से जल जमाव कि समस्या का निदान किया जा सके। 


    ये भी पढ़े-BIHAR NDRF: गोपालगंज और सुपौल में बाढ़ में फँसे लोगों को एनडीआरएफ टीम ने सुरक्षित निकाला


    इससे शहर के लगभग चार वार्डो में जल जमाव की समस्या काफी कम हो जाएगी। इसके अतिरिक्त शहर के अन्य भागों से भी मशीन से मिट्टी को काटकर जल निकासी की जा रही है,वही पम्प लगाकर भी पानी निकाला जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा है कि भारी वर्षा में लोग घर मे ही रहे। बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकले, परंतु मास्क पहनकर एवम सतर्कता के साथ निकले।जल जमाव वाले क्षेत्रों एवम नदियों के किनारे जाने से बचें। 

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad