• Breaking News

    Patna News:तुम मुझे इस तरह नहीं भूलोगे ” पटना में रफी की याद में खूबसूरत शाम



    We News 24 Hindi » बिहार/राज्य/पटना

    ब्यूरो रिपोर्ट


    पटना: 31 जुलाई : अपनी आवाज के जादू से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने वालेमहान पार्श्वगायक मोहम्मद रफी की याद में अखिल भारतीय कायस्थ महासभाबिहार कला संस्कृति प्रकोष्ठ, बिहार के सौजन्य से ऑनलाइन संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने एक से एक बढ़कर प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। 


    अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, बिहार कला संस्कृति प्रकोष्ठ के सौजन्य से जदयू प्रवक्ता श्री राजीव रंजन प्रसाद के संरक्षण में मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि 31 जुलाई के अवसर पर आज “एक शाम मोहम्मद रफी साहब के नाम” कार्यक्रम का आयोजन "फेसबुक लाइव” के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मोहम्मद रफी के गाये नायाब गीतों बाबुल की दुआएं लेती जा, दिल के झरोखे में, परदा है परदा, क्या हुआ तेरा वादा, बाबुल की दुआएं लेती जा जैसे गीत के जरिये कलाकारों ने उन्हें ट्रिब्यूट दिया।

    ये भी पढ़े-Himachal News:हर जिले में बनाई जाएगी काऊ सेंचुरी: अशोक शर्मा


    जदयू प्रवक्ता श्री राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि मोहम्मद रफी बिना भारतीय संगीत जगत की कल्पना नहीं की जा सकती है। उन्होंने एक से एक बढ़कर गीत गाकर लोगों का दिल जीता! चौदहवीं का चांद हो, तेरी प्यारी प्यारी सूरत को, चाहूंगा में तुझे, बहारों फूल बरसाओ, क्या हुआ तेरा वादा जैसे गीतों की तासीर आज भी

    ये भी पढ़े-दिल्ली हिंसा मामले में केजरीवाल सरकार को लगा बड़ा झटका ,LG ने पलटा केबिनेट का ये फैसला


    बरकरार है। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता कमल किशोर ने बताया कि अवाज की दुनिया के बेताज बादशाह मोहम्मद रफी ने अपने गाये सदाबहार नगमों के जरिये श्रोताओं के दिलों पर अमिट पहचान बनायी है।उन्होंने हजारों की संख्या में गीत गाये जो आज भी संगीत प्रेमियों की जुबां पर हैं। कला संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष देव कुमार लाल ने बताया कि ‘एक शाम मोहम्मद रफी साहब के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन "फेसबुक लाइव” पर
    देव एंडफ्रेंड्स म्यूजिकल ग्रुप की मदद से किया गया। 

    ये भी पढ़े-Bihar Floods:बिहार के 14 जिलों में बाढ़ का तांडव, सीतामढ़ी से सुपौल तक कैसे लोग रह रहे हैं, तस्वीर देखकर सहम जाएंगे


     


    रफी साहब ने भारतीय गाने को एक नया आयाम दिया। गायकी के क्षेत्र में उनके योगदान को कोई भूला नहीं सकता कार्यक्रम में वाद्ययंत्र सेक्सोफोन पर मोहम्मद फजल रहमान, कीबोर्ड पर रवि रंजन प्रसाद, हैवालियन गिटार पर सुबोध नंदन सिन्हा एवं उद्घोषक के रूप में श्री सतीश पप्पू ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी वहीं श्री गिरीश सिन्हा, लक्खी रॉय, श्रुति मिश्रा, मिंटी वैष्णवी, संजना सिन्हा, शिखा,नंदिता चक्रवर्ती, डॉ वसंत पंचानन, नितेश रमण, निवासन रमण, धीरेंद्र प्रसाद सिन्हा, सावन कुमार, मोहम्मद ताज, संभव सिन्हा, अनिल कुमार दास, विमल शुक्ला, डब्बू शुक्ला, विवेक कुमार, मनोज कुमार सिन्हा, सत्येंद्र कुमार सिन्हा, नवीन श्रीवास्तव, आनंद सिन्हा, विनायक कुमार समेत कई कलाकारों ने शिरकत की और समां को बांध दिया।

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें


    Post Top Ad

    Post Bottom Ad