• Breaking News

    मुजफ्फरपुर:पूर्व सैनिक द्वारा चलाया गया शहर से लेकर गांव तक COVID -19 जागरुकता अभियान


    We News 24 Hindi »बिहार/राज्य/मुजफ्फरपुर

    पवन साह  की  रिपोर्ट


    मुजफ्फरपुर:शहर में COVID-19 के विकराल रूप को देखते हुए  वेटरन इंडिया (पूर्व सैनिक नेतृत्व का संगठन) पूर्व से ही अपने पूर्व सैनिकों के साथ-साथ समाज के लोगों के बीच जाकर कुछ न कुछ सार्थक प्रयास करती रही है। आज जब कोरोना का कहर अपने चरम पर है। और लोग इसके भयावहता को नहीं समझ पा रहे हैं। 


    ये भी पढ़े--BREAKING :मुज़फ़्फ़रपुर तेज़ रफ़्तार स्कार्पियो ने वृद्ध व्यक्ति को रौंदा ,मौके पर हुई मौत


    इसे देखते हुए टीम वेटरन इंडिया मुजफ्फरपुर द्वारा  भगवानपुर फरदो गोला भामाशाह द्वार से आगामी पूरे सप्ताह कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप फौजी संदेश के माध्यम से शहर से लेकर गांव तक COVID -19 जागरुकता अभियान के तहत प्रचार गाड़ी रवाना किया। जिसे सूबेदार मेजर सी एम ठाकुर व डॉ बी कुमार द्वारा संयुक्त रूप से झंडी दिखा कर रवाना किया गया। ताकि शहर से लेकर गांव तक तमाम लोगों के बीच यह संदेश दिया जा सके कि वर्तमान समय में उनकी जिंदगी की डोर उनके खुद के हाथ है। उन्हें  COVID-19 के खतरे से बचाव के लिए गम्भीरता से पहल करनी ही होगी।

    ये भी पढ़े-चीन के गिरफ्त में नेपाल:तिब्बत से काठमांडू तक ड्रैगन बनायेगा सुरंग मार्ग



    मौके पर गवाह बने वेटरन्स इंडिया जिलाध्यक्ष कुमार मदन, उपाध्यक्ष सी एम ठाकुर,  राहुल राठौड़, मुन्ना ठाकुर, रंजीत कुमार, पुष्पेंद्र शेखर, बी एन ठाकुर, अतीस रंजन, अजय कुमार मिश्रा, अजय कुमार,  उज्ज्वल कुमार उर्फ मंटू जी, रम्भू चौधरी, धर्मेंद्र ठाकुर, अनिल कुमार, आलोक रंजन, पंकज कुमार, वासुदेव ओझा, संतोष कुमार, संजीत कुमार,  अजय कुमार, सन्तोष राय वगैरह सभी के तालियों की गड़गड़ाहट के बीच जागरूकता अभियान गाड़ी को रवाना किया गया। 
    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad