• Breaking News

    जिला पंचायत अध्यक्ष की 16 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई।

     



    We News 24 Hindi »देवरिया/उत्तर प्रदेश

    अनुज कुमार   की रिपोर्ट 


    उत्तर प्रदेश : देवरिया के जिला पंचायत अध्यक्ष रामप्रवेश यादव पर पुलिस-प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला मजिस्ट्रेट अमित किशोर के आदेश पर जिला पंचायत अध्यक्ष यादव की ग्राम अमेठी में लगभग 16 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई। पूरी कार्रवाई के दौरान एएसपी शिष्यपाल, एसडीएम सौरभ सिंह, सीओ सिटी निष्ठा उपाध्याय समेत कई थानों की पुलिस व पीएसी तैनात रही। 


    ये भी पढ़े-उर्मिला मातोंडकर के द्वारा हिमाचल प्रदेश को ड्रग्स का गढ़ कहने पर ,एडवोकेट ने भेजा लिगल नोटिस


    पुलिस की खुफिया टीम सुबह से ही नजर रखे हुए थी
    उधर पुलिस की खुफिया टीम सुबह से ही नजर रखे हुए थी। अपराह्न चार बजे दलबल के साथ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी अमेठी गांव पहुंच कुर्की की कार्रवाई की। मकान, पोल्ट्री फार्म, ईंट भटठा को सील किया गया। इसके अलावा तीन चार पहिया वाहन, चार बाइक को पुलिस कोतवाली ले गई। मकान के सामने बोर्ड लगाया गया है। जिसमें कुर्की से संबंधित आरोप व अर्जित संंपत्ति की कीमत आदि के बारे में जानकारी बोर्ड पर अंकित किया गया है।



    इस मामले में हुई कुर्की 
    जिला पंचायत अध्यक्ष यादव पर वर्ष 2018 में देवरिया खास निवासी दीपक मणि त्रिपाठी का अपहरण कर जमीन बैनामा कराने का मुकदमा दर्ज जेल भेजा गया था। बाद में कोर्ट के आदेश जमानत मिल गई। उसके बाद गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। एक दिन पहले जिला मजिस्ट्रेट ने संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था। जिला पंचायत अध्यक्ष यादव व उनके परिवार के सदस्यों के सामने ही उनके पैतृक मकान में ताला जड़ दिया गया और उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया। एसपी डा. श्रीपति मिश्र ने कहा कि जिला मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश का अनुपालन कराया गया है।

    ये भी  पढ़े-पीएम केअर्स फंड को लेकर लोकसभा में हंगामा, इस कांग्रेसी नेता ने BJP के राज्य मंत्री पर की आपत्तिजनक टिप्पणी


    न्यायालय जाएंगे अध्यक्ष
    जिला पंचायत अध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने कहा कि यह एक साजिश के तहत कार्रवाई की गई है। पूरी कार्रवाई नियम विरुद्ध है, मेरी मकान, ईंट भट्ठा, पोल्ट्री फार्म सब कुछ मेरे पिता की पैतृक संपत्ति है। इसके खिलाफ हम उच्च न्यायालय जाएंगे, विधि सलाह ली जा रही है।






    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad