• Breaking News

    राम विलास पासवान की तबीयत बिगड़ी ,चिराग पासवान ने लिखी दिल को छूने वाली चिठ्ठी



    We News 24 Hindi »पटना/बिहार

    अमिताभ मिश्रा की रिपोर्ट 



     पटना:बिहार विधान सभा चुनाव से ठीक पहले  लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के संस्‍थापक व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की तबीयत बिगड़ गई है।और वे  आइसीयू में भर्ती है। पिता को छोड़ बेटे चिराग पासवान को बिहार आना मुश्किल दिख रहा है । चिराग पासवान  ने अपनी मजबूरी बताते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं को मार्मिक चिट्ठी लि‍खी है।


    चिराग ने  स्‍पष्‍ट किया है कि विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के भविष्‍य व सीटाें के तालमेल  को लेकर  (NDA) में किसी भी सहयोगी घटक दल से कोई बात नहीं हुई है।




    तीन सप्‍ताह से अस्‍पताल में हैं रामविलास पासवान
    अपनी चिट्ठी में चिराग ने लिखा है कि कोरोना संक्रमण काल में लोगों को राशन की परेशानी न हो, इसके लिए उनके पिता अपना रूटीन  हेल्‍थ चेक-अप लगातार टालते रहे। इस कारण वे अस्‍वथ हो गए। बीते तीन सप्‍ताह से वे अस्‍पताल में हैं।


    इस हाल में आइसीयू में छोड़ कर हटना संभव नहीं

    चिराग पासवान ने लिखा है कि वे पिता को रोज बीमारी से लड़ते देख कर विचलित हो जाते हैं। पिता पटना जाने के लिए कहते हैं, लकिन बेटा होने के नाते वे उन्‍हें इस हाल में आइसीयू में छोड़ कर नहीं हट सकते हैं। नहीं ताे वे खुद को कभी माफ नहीं कर पाएंगे।

    ये भी पढ़े-सोमवार से फिर खुलने जा रहे हैं बंद स्कूल,बच्चो को स्कुल भजने से पहले जान ले सरकार की दिशा निर्देश


    अध्‍यक्ष होने के नाते पार्टी के साथियों की भी चिंता
    चिराग पासवान ने आगे लिखा है कि पार्टी अध्‍यक्ष होने के नाते उन्‍हें उन साथियों की भी चिंता है, जिन्‍होंने 'बिहार फस्‍ट बिहारी फर्स्‍ट' के लिए जीवन समर्पित कर दिया है। लिखा है कि उनकी बिहार के भविष्‍य व चुनाव में सीटों को लेकर गठबंधन के घटक दलों से बात नहीं हुई है । यह बात उन्‍होंने पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में भी कही थी।


    विकास के रोड मैप को जनता के बीच रखना जरूरी
    चिराग पासवान ने लिखा है कि बिहार की मौजूदा सरकार महागठबंधन सरकार के दौर के 'सात निश्‍चय' कार्यक्रम पर काम कर रही है। चिराग पहले इसे महागठबंधन का कार्यक्रम बताते हुए आलोचना कर चुके हैं। अपने 'बिहार फर्स्‍ट बिहारी फर्स्‍ट' की चर्चा करते हुए चिराग ने लिखा है कि बिहार को विकास पथ पर ले जाने के लिए पार्टी के विकास के रोड मैप को जनता के बीच रखने की जरूरत है।

    ये भी पढ़े-मुजफ्फरपुर बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 22 सितंबर से


    पासवान के स्‍वस्‍थ होनेे तक जनता के बीच रहें नेता-कार्यकता
    उन्‍होंने राम विलास पासवान के स्‍वस्‍थ होने तक पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं से अपने-अपने क्षेत्र में रह कर जनता को बाढ़ व कोरोना की आपरा के दौरान मदद करने को भी कहा है।





    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad