• Breaking News

    सीतामढ़ी विधानसभा सीटः क्या इस बार जीत पाएगी BJP ? जाने जनता की राय

      



    We News 24 Hindi »सीतामढ़ी/बिहार 

    संजू गुप्ता के साथ दीपक कुमार की रिपोर्ट 

    बिहार: के सीतामढ़ी  जिले में आने वाले  विधानसभा नंबर 28 सीट पर RJD का कब्जा है. सुनील कुमार कुशवाहा  यहां से विधायक हैं.इससे पहले इस सिट पर BJP   के सुनील कुमार पिंटू  इस सीट से कहर  बार विधायक रह चुके हैं. हालांकि पिछली बार जदयू और राजद ने मिलकर चुनाव लड़ा था जिसमें बीजेपी उम्मीदवार सुनील कुमार पिंटू  की हार हुई थी. लेकिन इस बार के बदले हुए समिकरणों में पासा पलट सकता है. 

    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी विधान सभा से BJP के प्रत्याशी डॉ मिथलेश कुमार से खास बात चित,देखे वीडियो और जाने सीतामढ़ी के बारे में क्या कहा


    राजनीतिक पृष्ठभूमि
    सीतामढ़ी  विधानसभा सीट पर BJP का दबदबा माना जाता है. इस बात का अंदाजा इसी चीज से लगाया जा सकता है कि पिछले 5 बार के विधानसभा चुनावों में चार बार BJP उम्मीदवार को यहां से जीत मिली है. हालांकि, पिछली बार के चुनाव में राजद को जदयू का समर्थन प्राप्त था और बीजेपी विपक्ष में थी. ऐसे में इस बार का चुनाव दिलचस्प होने वाला है.

    ये भी पढ़े-SITAMARHI:परिहार,सुरसंड RJD के ऋतू जयसवाल और मुकेश, दोजाना, बथनाहा,रिगा से कांग्रेस के टुन्ना व संजय, समेत 37 लोगो ने नामांकन किया


    ये भी पढ़े-SITAMARHI: युवक को चाकू मारकर शव तलाब में फेका ,पुलिस कर रही है छानबीन




    वि न्यूज 24 सीतामढ़ी जिले में  घूम-घूम कर जनता की राय लें रही है की वो किसे विधायक के रूप में देखना चाहती है .हमने आपको परिहार विधान सभा के बारे में भी बताया इसी क्रम में हमने सीतामढ़ी विधान सभा 28 का हाल जानने की कोशिश की इस सिट से लोग किसे पसंद कर रहे है .RJD के सुनील कुमार कुशवाहा को या BJP के डॉ.मिथलेश कुमार को आगे देखिए वी न्यूज 24 न्यूज़ संवाददाता संजू गुप्ता के साथ दीपक कुमार की रिपोर्ट .





    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करेंला

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad