• Breaking News

    इस राज्य के मुख्यमंत्री ने किया अगले साल जून तक मुफ्त राशन देने का ऐलान,हर घर होगी होम डिलेवरी

     

    तस्वीर PTI

    We News 24 Hindi »कोलकाता /पश्चिम बंगाल  

    सुजीत कुमार विस्वास  की रिपोर्ट


     

    कोलकाता : पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की वजह से CM ममता बैनर्जी  इलेक्शन मोड में आ चुकी हैं, ममता बनर्जी  बांकुरा  से राज्य के लिए बड़ी योजनाओं का ऐलान किया.  और इस कड़ी में उन्होंने बांकुरा में आयोजित कार्यक्रम के मंच  से राज्य में अगले साल जून, 2021 तक मुफ्त चावल बांटने का ऐलान किया. 





    एक दिसंबर से मिलेगी मुफ्त राशन
    सीएम ममता बनर्जी  ने कहा कि नए प्रोजेक्ट पर काम 1 दिसंबर से शुरू होगा. इस दौरान सरकारी अमला पश्चिम बंगाल के हर ब्लॉक में रोजाना यानी सप्ताह के सातों दिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक विशेष शिविर आयोजित करेगा. नए प्रोजेक्ट को 'डोर टू डोर सरकार' नाम दिया गया है. यहां लोगों की समस्याओं का फौरन समाधान सुनिश्चित कराने के लिए प्रशासनिक अमले को आदेश जारी कर दिए गए हैं. परियोजना के लाभ से कोई जरूरतमंद वंचित न रह जाए इसलिए सरकार सभी को सूची में नाम जुड़वाने का मौका भी देगी. 






    मोदी सरकार पर साधा निशाना

    मुख्यमंत्री ने खटरा की प्रशासनिक बैठक से बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, 'कोरोना काल के दौरान बनी परिस्थितियों में कई राज्यों में वेतन और सुविधाओं में कटौती की है. केंद्र सरकार ने सांसदों को मिलने वाली निधि का पैसा भी रोक दिया है. ऐसे में लोगों को राहत देने के लिए टीएमसी की सरकार हर मोर्चे पर आगे बढ़कर लोगों की मदद करेगी. कोरोना काल में नौकरियों में हुई कटौती और रोजगार के अवसर कम होने को लेकर भी ममता ने केंद्र सरकार पर हमला बोला.

    ये भी पढ़े-बढ़ता कोरोना को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा कोरोना मरीजों का समुचित इलाज सम्मानजनक हो अंतिम संस्कार




    2021 में TMC का किला बचाने का दावा

    सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हमारी सरकार एक बार फिर बनने वाली है. बांकुरा में 32 हजार प्रवासी मजदूरों को काम मिला. हम लोगों का बेहतर तरीके से ख्याल रख रहे हैं. झूठे आरोप ज्यादा दिन तक नहीं टिकेंगे. बंगाल की जनता जल्द ही झूठे वादों की असलियत जान जाएगी.



    ये भी पढ़े-अच्छी खबर: अब कोरोना से डरने की जरूरत नहीं, अगले दो महीनों में स्वदेशी COVAXIN का ट्रायल होगा पूरा, 100 रुपये में मिलेगी COVAXIN


    'बंगाल में दूर की 40 फीसदी बेरोजगारी'
    सीएम ने कहा, 'कोरोना के कठिन हालातों के बीच भी बंगाल में लोगों की नौकरियां सलामत रहीं. राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने की आयु सीमा बढ़ा दी है. सामान्य उम्मीदवार अब 40 वर्ष, ओबीसी कैंडिडेट 43 वर्ष और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार अब 45 वर्ष तक आवेदन कर सकेंगे. हमने बंगाल में बेरोजगारी 40 प्रतिशत तक कम कर दी है.'









    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें





    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad