• Breaking News

    आज पुरे भारत वर्ष में मनाई जा रही है देवोत्‍थान एकादशी,आज से सारे मांगलिक कार्य हो जाएंगे शुरू



    We News 24 Hindi » नई दिल्ली 

    मिडिया  रिपोर्ट



    नई दिल्ली:आज  25 नवंबर को पुरे देश में देवोत्‍थान एकादशी का पर्व मनाया जा रहा है . आज से सारे मांगलिक कार्य के साथ-साथ विवाह भी शुरू हो जाएंगे. 


    मान्यता है की   आषाढ़ के शुक्ल पक्ष की एकादशी से भगवान विष्णु चार माह के लिए योगनिद्रा में चले जाते हैं और कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी यानि आज वो जागते हैं. इन चार माह को चतुर्मास कहते हैं और इसमें कोई भी मांगलिक कार्य नहीं होते. 


    ये भी पढ़े-इस समय की बड़ी खबर :अफगानिस्तान के बामियान दो बड़े बम्ब धमाके , 17 लोगो की मौत र 50 लोग जख्मी



    भगवान विष्णु के जागने के बाद ही सभी मांगलिक कार्य फिर से शुरू किए जाते हैं. इसी कारण कार्तिक मास के शुक्‍ल पक्ष की एकादशी को देवोत्थान एकादशी कहा जाता है. इस दिन के उपवास का बड़ा महत्‍व है. देवोत्थान एकादशी को सबसे बड़ी एकादशी भी कहते हैं. 



    देवोत्थान एकादशी के दिन निर्जला उपवास रखें तो बेहतर होगा. हालांकि रोगी, वृद्ध या बालक एक वेला का उपवास रख सकते हैं. इस दिन चावल और नमक न खाएं तो बेहतर होगा. इस दिन भगवान विष्णु की उपासना करें और तामसी भोजन (प्याज, लहसुन, मांस, मदिरा, बासी भोजन) ग्रहण न करें. "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय" का जाप करें.


    देवोत्थान एकादशी पर शंख लाना और इसकी स्थापना करना शुभ माना जाता है. विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ अवश्य करना चाहिए. निर्धन को अन्न और वस्त्र का दान करें. 



    ये भी पढ़े-दुखद समाचार :कोरोना से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का निधन




    देवोत्थान एकादशी पर पर घी का दीया जलाएं. यह दीया रात भर जलना चाहिए. भोर में भगवान के चरणों की विधिवत पूजा करें और आशीर्वाद लें. फिर चरणों को स्पर्श करके भगवान को जगाएं. व्रत-उपवास की कथा सुनें और फिर सारे मांगलिक कार्य शुरू करें.  









    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें





    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad