• Breaking News

    सुशिल मोदी का हुआ पत्ता साफ़, क्या तारकिशोर प्रसाद होंगे बिहार के नये उपमुख्यमंत्री ?



    We News 24 Hindi »पटना/बिहार

    अमिताभ मिश्रा की रिपोर्ट 


    पटना :बिहार में  मुख्यमंत्री तो होंगे नितीश कुमार पर  शुशील मोदी नहीं होंगे उपमुख्यमंत्री इया इस बार डिप्टी सीएम के लिए तार किशोर प्रसाद का नाम तय किया गया है सोमवार शाम को नीतीश कुमार राजभवन में 7वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।  पिछली सरकार में डिप्टी सीएम रहे सुशील मोदी ने इस पर ट्वीट किया- मुझे पार्टी ने 40 साल में बहुत कुछ दिया है। मुझसे कार्यकर्ता का पद कोई नहीं छीन सकता।

    ये भी पढ़े-तांत्रिक के बहकावे में आकर की बेटी की हत्या, घर में ही दफना दिया शव


    रविवार को हुई NDA की बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल नेता चुना गया। बैठक में पर्यवेक्षक के तौर राजनाथ सिंह, बिहार में भाजपा के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव मौजूद रहे। वहीं, नीतीश ने बैठक के बाद राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है।




    तारकिशोर उपनेता, डिप्टी सीएम हो सकते हैं

    भाजपा के तारकिशोर प्रसाद को NDA का उपनेता चुना गया है, वहीं रेणु देवी भाजपा विधायक दल की नेता चुनी गई हैं। सामान्य रूप से NDA का उपनेता ही उपमुख्यमंत्री होता है, लेकिन इस बार पेंच फंसा हुआ है। नीतीश सुशील मोदी को डिप्टी सीएम बनाना चाहते हैं और भाजपा उन्हें केंद्र में मंत्री बनाने की सोच रही है। डिप्टी सीएम पर तारकिशोर का नाम आगे चल रहा है।

    ये भी पढ़े-तांत्रिक के बहकावे में आकर की बेटी की हत्या, घर में ही दफना दिया शव


    क्या बोले नीतीश?
    राज्यपाल से मुलाकात के बाद नीतीश ने कहा कि NDA की बैठक में मुझे विधायक दल का नेता चुना गया। राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। कल ऑफ्टरनून यानी 4-4.30 बजे शपथ ग्रहण होगा। सहयोगी दलों का ध्यान रखा जाएगा। सुशील कुमार मोदी शपथ लेंगे और कितने मंत्री बनेंगे, इस पर नीतीश ने कहा कि इस पर बातचीत जारी है। NDA की बैठक के बाद फिर देवेंद्र फडणवीस और भूपेंद्र यादव नीतीश से मिलने पहुंचे।


    सुशील मोदी पर राजनाथ भी चुप

    राजनाथ सिंह ने कहा कि बैठक में नीतीश को विधायक दल का नेता चुना गया है। राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया है। सुशील मोदी डिप्टी सीएम होंगे या नहीं, ये लोग बैठकर तय कर लेंगे।



    नीतीश के साथ ये ले सकते हैं शपथ

    भाजपा से: तारकिशोर प्रसाद, डॉ. प्रेम कुमार, नंदकिशोर यादव, मंगल पांडेय, राणा रंधीर सिंह जदयू से: श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, विजेंद्र यादव, संजय झा


    किसने-क्या कहा?

    NDA की बैठक में भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह अपनी मां पुतुल देवी के साथ पहुंची। पुतुल देवी ने बेटी के मंत्री बनने के सवाल पर कहा कि ये पार्टी का फैसला होगा। श्रेयसी प्रतिभा की धनी है और मेरी समझ से उसे मौका मिलना चाहिए। भाजपा नेता प्रेम कुमार ने कहा कि मेरी डिप्टी सीएम बनने की कोई इच्छा नहीं है, बस प्रधानमंत्री का सपना पूरा करना है। 





    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें





    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad