• Breaking News

    बिहार में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, मुजफ्फरपुर में 70 मुर्गियों की मौत।



    We News 24 Hindi »मुजफ्फरपुर/बिहार

    रोशन कुमार साह की  रिपोर्ट

    मुजफ्फरपुर: देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू ने धीरे-धीरे अपना दायरा बढ़ा लिया है और अब बिहार से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार में भी बर्ड फ्लू फैलने की आशंका बढ़ गई है. मुजफ्फरपुर में बड़ी तादाद में मुर्गियों की मौ’त के बाद अब यह चर्चा है कि राज्य के अंदर भी बर्ड फ्लू ने एंट्री ले ली है एंट्रीमुजफ्फरपुर के सरैया प्रखंड में करीब 70 मुर्गियों की मौ’त हो गई है.


    ये भी पढ़े-बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था भगवान भरोसे,पहले बताया कोरोना पॉजिटिव, दोबारा जांच में मिले निगेटिव

     

    मधौल पंचायत के पटेढ़ी तिलक पकड़ी चौर  में मुर्गियां फेंकी हुई मिली है. बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए इस पूरे इलाके में दह’शत का माहौ’ल है. जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बर्ड फ्लू की जांच के लिए क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया है. टीम ने जांच के लिए मरी हुई मुर्गियों का सिरम लिया है और सभी को गड्ढा खो’दकर मिट्टी के नीचे द”बा दिया गया है.मुर्गियों की मौ’त कैसे हुई इसका पता जांच के बाद ही चलेगा हालांकि सभी को मिट्टी के नीचे दबा दिया गया है ताकि कुत्ते या दूसरे जानवर इन्हें खाना न लें.


    ये भी पढ़े-मुंबई पुलिस पटना समेत कई जगहों पर छापा मार पेट्रोल पंप गैस एजेंसी दिलवाने वाले 6 ठग को किया गिरफ्तार

     

    अगर ऐसा होता तो सं’क्रमण फैलने की आशंका थी. जिला पशुपालन अधिकारी ने बताया है कि बर्ड फ्लू की किसी भी सूचना की तत्काल जांच के लिए जिले में कुछ रिस्पांस टीम का गठन किया गया है. सभी प्रखंडों के पशुपालन अधिकारी को मुर्गियों की म’रने की सूचना देने का निर्देश दिया गया है. अब सिरम रिपोर्ट की जांच का इंतजार किया जा रहा है, इसके बाद ही कंफर्म हो पाएगा कि मामला बर्ड फ्लू का है या नहीं। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad