• Breaking News

    सीतामढ़ी :प्रेमी जोड़े ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार, परिजनों से जान का खतरा

     


    We News 24 Hindi »सीतामढ़ी 
    अशफाक खान की रिपोर्ट 


    सीतामढ़ी: कोठिया राय गांव में प्रेमी जोड़े ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। लड़की वालों के परिजनों से जान का खतरा है। बीस दिन पहले कोर्ट मैरिज 21,12,20 को की थी। मामला जिले के सुप्पी थाना इलाके का है। यहां एक प्रेमी युगल जोड़े ने जिला मुख्यालय स्थित पुलिस कप्तान, महिला आयोग, मानवाधिकार आयोग, मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री सहित अन्य जगहों पर पर सुरक्षा की गुहार लगाई है। प्रेमी युगल जोड़े ने आवेदन फैक्स मेल देकर आरोपी परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है।


    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी जिले के नानपुर में शराब की बड़ी खेप के साथ धंधेबाज भी गिरफ्तार


    युवती घर छोड़कर प्रेमी के पास 5 दिसंबर 2020 को आ गई


    सुप्पी थाना इलाके की पीड़िता ने बताया कि उसने 5 दिसंबर 2020 से ही अपने प्रेमी अंजनी कुमार के पुत्र संजीत कुमार के साथ सहमत होकर पहले सीतामढ़ी जिले के पुपरी मंदिर परिसर में 5 दिसंबर 2020 को ही हिंदू धर्म रीति रिवाज के अनुसार शादी कर ली, लड़की के पिता के दबाव व केस के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद सीतामढ़ी कोर्ट में 16 दिसंबर 2020 को 164 का बयान लिया गया जिसमें लड़की लड़का बालिक होने के कारण लड़की ने लड़के के पास रहने की सहमति जताई कोर्ट ने लड़के के पिता से गहन पूछताछ के बाद अंजनी कुमार को पुत्र वधू के रूप में कोठिया राय गांव निवासी देवेंद्र कुमार के पुत्री 20 वर्षीय कुमारी शिफाली को सौंप दिया।



    ये भी पढ़े-स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रवादी विकास पार्टी ने संगोष्ठी का किया आयोजन


      लड़की और लड़के की सहमति के बाद 21 दिसंबर 2020 को सीतामढ़ी न्यायालय में कोर्ट मैरिज हुई। लड़की के परिजन ने लगातार लड़की को ग़लत तरीके से कम उम्र होने की बात कहने सहित जान से लड़का वालो को मारने धमकी सहित अन्य तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लड़के का बनाई गई अर्ध निर्मित आवास  को भी अपने दबंगों के द्वारा पूरी तरह से तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया और आवास को पूर्ण रूप से तैयार  करने के लिए 1.5 लाख रुपए और लगभग 1.5 -2 लाख की  ज्वैलरी अलमीरा में थे। उसी दौरान अलमीरा को भी तोड़ कर रूपए और ज्वेलरी भी ले गए। 



    साथ ही  उनके खेत में लगाए गए फसल को भी नुकसान किया गया। लड़के के परिजनों ने दर-दर भटक कर न्याय की गुहार लगा रहे हैं और छिपकर अपने गांव से दूर जाकर दूसरे गांव में शरण लिया हैं  सुरक्षा व न्याय की लगातार गुहार लगाए जा रहे हैं। 

    प्यार और शादी करके कोई गलत नहीं किया-प्रेमी


    पीड़ित युवक ने बताया कि हम दोनों ने सहमति पूर्वक न्यायालय में शादी की है। लेकिन युवती के परिजन जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। युवक ने कहा मैंने कोई गलत काम नहीं किया है। हम दोनों ने एक दूसरे को प्यार किया है और उसके बाद कोर्ट में शादी की है। मैं अपनी पत्नी को हमेशा अपने साथ रखना चाहता हूं।माता-पिता को बिना बताए की थी शादी पूरे प्रकरण में सीतामढ़ी आरक्षी अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया की सीतामढ़ी न्यायालय में कोर्ट मैरिज किया है। 


    ये भी पढ़े-बिहार में अपराधियों का बोलबाला ,राजधानी पटना में इंडिगो एयरलाइन्स स्टेशन मनेजर को गोली मारकर हत्या


    लड़की ने कोर्ट मैरिज की


    लड़की ने अपने माता-पिता के बिना बताए हुए की थी शादी। जिस से नाराज होकर पीड़ित युवती के माता पिता ने पीड़िता को धमकियां दे रहे हैं कि अगर तू उस लड़के के साथ रहेगी तो तुझे, लड़के और लड़के की परिजन को जान से मार देंगे। मामले में पीड़िता के बयान लिए गए हैं। पीड़िता को पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश किया जाएगा।


      



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad