• Breaking News

    भारतीय Sandes ऐप करेगा Whatsapp की छुट्टी,इसमें मिलेगा कई खास फीचर्स




    We News 24 Hindi »  नई दिल्ली 
    विवेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट


    नई दिल्ली। भारत में इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp काफी लोकप्रिय है और यूजर्स को बेहतर चैटिंग एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए इसमें आए दिन नए फीचर्स शामिल किए जाते हैं। लेकिन अब WhatsApp को टक्कर देने के लिए मेड इन इंडिया ऐप ‘संदेश’ लाॅन्च किया गया है। जो  पूरी तरह बनकर तैयार है और फिलहाल अपने टेस्टिंग फेज में है। इस ऐप को भारत सरकार द्वारा लाॅन्च किया गया है और फिलहाल ये सरकारी अधिकारियों द्वारा ही इस्तेमाल किया जा रहा है। टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस ऐप को आम लोगो के लिए उपलब्ध कार्य जयेगा । 

     

    ये भी पढ़े-मुजफ्फरपुर में वैलेंटाइन से पहले दिल दहलाने वाली घटना, होटल के कमरे में पहले गर्लफ्रेंड को मारी गोली फिर खुद को


    Sandes ऐप की बात करें तो इस ऐप के बारे में जानने के लिए आपको https://www.gims.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा। जहां आपको इससे जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेंगी। साथ ही आप यह भी जान सकेंगे कि इसे ऐप में कैसे साइन इन करना है। बता दें कि प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए इस ऐप में साइन इन के लिए ओटीटी का उपयोग किया गया है। इस ऐप को सरकारी इंस्टैंट मैसेजिंग सिस्टम कहा गया है।  


    ऐप का डिजाइन और लोगो

    सरकारी ऐप Sandes के डिजाइन और लोगो की बात करें तो इस ऐप में अशोक चक्र का लोगो दिया गया है। इसमें तिरंगा के रंग की तीन लेयर मौजूद हैं। इस ऐप को डिजिटल इंडिया इनिशिएटिव के तौर पर लाॅन्च किया गया है। यह एंड्राइड और आईओएस दोनों प्लेटफाॅर्म के लिए उपलब्ध होगा। 

    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी के कपड़ा व्यवसायी का शव उसकी दुकान में लटका मिला ,घटना की खबर से इलाके में सनसनी

    Sandes ऐप के फीचर्स

    Sandes ऐप के फीचर्स की बात करें तो इस ऐप में यूजर्स को चैटिंग के अलावा वाॅयस काॅलिंग फीचर भी मिलेगा। यानि Whatsapp की तरह ही इसमें भी वाॅयस काॅलिंग का लाभ उठाया जा सकता है। इस ऐप को भारत का नेशनल इनफाॅर्मेटिक्स सेंसर कंट्रोल करेगा। इस ऐप में यूजर्स तीन तरीके से साइन इन कर सकते हैं। इसमें साइन इन संदेश एलडीएपी, साइन इन संदेश ओटीपी और Sandes वेब शामिल हैं। इनमें से किसी भी विकल्प का चयन करने के बाद आपको एक ओटीपी मिलेगा। फिलहाल साइन इन करने की सुविधा केवल सरकारी अधिकारियों को ही है क्योंकि यह अभी टेस्टिंग फेज में है और जल्द ही इसे यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad