• Breaking News

    महाराष्ट्र की उद्धव सरकार में कोरोना का कहर , 60 प्रतिशत मंत्री कोरोना पॉजिटिव

     





    We News 24 Hindi » मुबई
    अनिल पाटिल  की रिपोर्ट


    मुंबई: महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार के लगभग 60 प्रतिशत मंत्री कोरोना वायरस पॉजिटिव हो चुके हैं। महाराष्ट्र के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने सोमवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। बीते साल देश में कोरोना वायरस का कहर शुरू हुआ था। इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, इस एक साल के दौरान महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के 43 में से 26 मंत्री कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इतना ही नहीं सरकार के पांच मंत्री तो बीते हफ्ते पॉजिटिव पाए गए हैं। महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी आ गई है।

    ये भी पढ़े-कोयला घोटाले के आरोपी ममता बनर्जी की भतीजे की पत्नी से आज CBI पूछताछ कर सकती है


    भुजबल के अलावा, जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल, फूड ऐंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन मिनिस्टर डॉक्टर राजेंद्र शिंगण और स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चु काडू तो दूसरी बार कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। महाराष्ट्र में तीन पार्टियों के गठजोड़ वाली सरकार में सबसे ज्यादा एनसीपी के मंत्री कोरोना से संक्रमित हुए हैं। एनसीपी के कुल 16 मंत्रियों में से 13 कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इसके अलावा कांग्रेस के 7 और शिवसेना के 5 मंत्री कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

    ये भी पढ़े-कटिहार में दूसरे दिन भी रफ्तार के कहर में छह लोगों की मौत

    कोरोना से संक्रमित होने वाले अन्य मंत्रियों में डेप्युटी सीएम अजित पवार, गृह मंत्री अनिल देशमुख, आवास मंत्री जितेंद्र आहद, समाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे, श्रम मंत्री दिलीप वालसे पाटिल, एफडीए मंत्री राजेंद्र शिंगणे, ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुशरिफ, को-ऑपरेटिव्स मंत्री बालासाहेब पाटिल और संजय बंसोडे के साथ ही प्रजाक्त तनपुरे शामिल हैं। बता दें कि लगातार तीन दिनों से कोरोना के लगभह 6 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में सोमवार को 5 हजार 210 नए मामले सामने आए हैं। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad