• Breaking News

    गोपालगंज चर्चित खजूरबनी शराबकांड में 9 को फांसी, 4 महिलाओं को मिली उम्रकैद की सजा

    गोपालगंज जेल
    गोपालगंज,चनावे जेल तस्वीर @ We News 24




    We News 24 Hindi » बिहार / गोपालगंज
    गौतम पांडे की रिपोर्ट 


    बिहार: के गोपालगंज की चर्चित खजूरबनी शराबकांड में गोपालगंज के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय लवकुश कुमार की उत्पाद विशेष अदालत ने शुक्रवार को 13 आरोपियों को दोषी पाते हुए 9 दोषियों को फांसी  की सजा सुनाई है, जबकि चार महिलाओं को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. जिन चार लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है, उन्हें 10 लाख रुपये का आर्थिक दंड का भी जुर्माना भी लगाया गया है. अदालत ने 26 फरवरी इन सभी को इस मामले में दोषी पाते हुए शुक्रवार को सजा की तिथि मुकर्रर की थी. उन्होंने कहा अदालत ने साक्ष्यों के आधार पर दोषियों को सजा सुनाई है.

    ये भी पढ़े-महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना सक्रमण में तेजी, 24 घंटे में मिले 10 हजार नए केस

    साढ़े चार साल चला मुकदमा

    कोर्ट के फैसले के बाद सभी दोषियों को कड़ी सुरक्षा में जेल भेज दिया गया. करीब साढ़े चार वर्षों तक चले मुकदमे में अभियोजन पक्ष से सात और बचाव पक्ष की ओर से एक की गवाही हुई. 26 फरवरी को 14 में से 13 लोगों को दोषी ठहराया गया था. एक आरोपित ग्रहण पासी की पहले ही मौत हो चुकी है. गौरतलब है कि 15 व 16 अगस्त 2016 को गोपालगंज के नगर थाने के खजूरबानी में जहरीली शराब पीने से 19 लोगों की मौत हो गई थी. इस शराब कांड में 10-12 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई थी. 

    ये भी पढ़े-सुशांत सिंह केसः रिया को बनाया मुख्य आरोपी NCB ने तिस हजार पन्‍नों की चार्जशीट दाखिल की

    इन्हें मिली फांसी और उम्रकैद की सजा

    फांसी की सजा पानेवालों में खजूरबानी के रहने वाले छठू पासी, कन्हैया पासी, नगीना पासी, लालबाबू पासी, राजेश पासी, सनोज पासी, संजय चौधरी, रंजय चौधरी तथा मुन्ना चौधरी शामिल हैं. उम्रकैद की सजा पाने वालों में लालझरी देवी, कैलासो देवी, रीता देवी तथा इंदू देवी शामिल हैं. बिहार में शराबबंदी लागू है, इसके बावजूद राज्य के किसी न किसी इलाके से प्रतिदिन शराब बरामदगी की सूचना आती है.

    ये भी पढ़े-पश्चिम बंगाल चुनाव: आज TMC सभी 294 विधानसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी

    जहरीली शराबकांड में फांसी की पहली सजा

    खजूरबानी जहरीली शराब कांड में बिहार में पहली बार किसी कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है. इसके पूर्व अलग-अलग जिलों में शराब की बरामदगी के मामले में आरोपितों को अधिकतम आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. खजूरबानी कांड के बाद नगर थाने के सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था. बाद में राज्य सरकार ने उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया. हालांकि पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी के आदेश को चार फरवरी 2021 को हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था. 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

     

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad