बिहार के आईएएस अधिकारी आमिर सुबहानी को मिली और तीन जिम्मेदारी
We News 24 Hindi » पटना, बिहारराजकुमार की रिपोर्ट
We News 24 Hindi » पटना, बिहार
राजकुमार की रिपोर्ट
पटना: विकास आयुक्त आमिर सुबहानी को अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। आमिर सुबहानी को तीन अतिरिक्त प्रभार दिया गया है | विकास आयुक्त आमिर सुबहानी को योजना एवं विकास विभाग का अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।साथ ही, आपदा पुनर्वास सोसाइटी का परियोजना निदेशक, बिहार राज्य योजना पर्षद का अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया
ये भी पढ़े-मुजफ्फरपुर में दो पक्षों में जमकर मारपीट, पुलिस पर भी पथराव, एक दर्जन से अधिक गिरफ्तार
है। आपको बता दें कि अमीर सुबहानी लंबे समय तक बिहार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद पर रहे थे। कई दफा सरकार में सहयोगी भाजपा नेताओं की तरफ से ही आमिर सुबहानी को गृह विभाग से हटाने की मांग उठी थी। इसके बाद सीएम नीतीश ने उन्हें गृह विभाग से हटाकर विकास आयुक्त बनाया। अब आमिर सुबहानी को योजना एवं विकास विभाग समेत तीन महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।
No comments