• Breaking News

    समस्‍तीपुर मामूली कहासुनी में सास ने बहू के उपर गर्म सब्‍जी की कड़ाही डाल दी






    We News 24 Hindi »समस्तीपुर 
    नागमणि  की रिपोर्ट


    बिहार : के समस्‍तीपुर ज‍िले के कल्‍याणपुर प्रखंड के चकमेहसी थाना क्षेत्र से एक विचलित करने वाली सूचना म‍िल रही है। यहां एक सास ने खाना बनाने को लेकर हुए व‍िवाद में अपनी बहू पर गर्म सब्‍जी भरी कड़़ाही उड़ेेल दी। ज‍िससे वह बुरी तरह से झुलस गई है। पीड़ि‍ता की परेशानी का अंत यहीं पर नहीं हुआ। रही सही कसर ननद ने पूरी कर दी। उसने पीड़ि‍ता के सारे बाल ही काट डाले। यह मामला सामने आने के बाद ज‍िसने भी सुना, यही कहता हुआ द‍िखा, एक मह‍िला के मन में दूसरे के ल‍िए इतनी घृणा कैसे हो सकती है। तब जबक‍ि सामने बेटी के समान बहू हो?               

    ये भी पढ़े-दिव्यांग औषधि केंद्र संचालक मुजफ्फरपुर से साइकिल यात्रा पर दिल्ली निकले

    प्राप्‍त जानकारी के अनुसार चकमेहसी थाना अंतर्गत मासूमनगर कोठी गांव में व‍िगत एक मार्च को नवव‍िवाहि‍त की उसकी सास से खाना बनाने को लेकर व‍िवाद हो गया। मामूली कहासुनी से शुरू हुई बात ने ह‍िंसक रूप ले ल‍िया। क‍िसी बात को अनसुनी करने का आरोप लगाते हुए सास ने बहू के शरीर पर गर्म सब्‍जी से भरी पूरी कड़ाही उड़ेेल दी। ज‍िससे वह बुरी तरह से झुलस गई। उसके चीखने च‍िल्‍लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और गंभीर रूप से जख्‍मी नवव‍िवाह‍िता को कल्‍याणपुर पीएचसी में इलाज के ल‍िए ले गए। वहां उसका इलाज चल रहा है। अब स्‍थि‍त‍ि में सुधार होने पर स्‍वजन के सहयोग से थाने में श‍िकायत दर्ज कराई हैं।              

    ये भी पढ़े-LIVE:बीजेपी में शामिल हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती,पीएम मोदी कोलकाता में भरेंगे हुंकार,देखे वीडियो

     थाने में द‍िए आवेदन पत्र में उन्‍होंने अपनी सास पर गरम सब्‍जी उड़ेेलने और ननद पर बाल काटने और प्रताड़ि‍त करने का आरोप लगाया है। गांव के लोगों का कहना है क‍ि वैसे तो यह व‍िवाद खाना बनाने को लेकर शुरू हुआ लेक‍िन, इसकी वजह पीड़ि‍ता का मंदबुद्धि‍ होना है। इससे उसके ससुराल वाले खफा हैं। उनका आरोप है क‍ि शादी से पहले उन्‍हें सही जानकारी नहीं दी गई। वैसे कहने वाले तो यह भी कह रहे की पीड़ि‍ता मालती देवी की शादी ज‍िस लड़़के से हुई है वह भी मंदबुद्ध‍ि का ही है। घटना के बाद से मालती देवी पत‍ि‍ फकीर सहनी के घर से अलग अब संजय सहनी के घर पर रह रही हैं। उनकी पत्‍नी ने ही यह शादी कराई थी। इस बारे में चकमेहसी थानाध्यक्ष ने कहा क‍ि द‍‍िए गए आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जा रही है।  


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad