• Breaking News

    सीतामढ़ी सांसद अपने ही सरकार के बनाये कोरोना नियम प्रोटोकॉल की उड़ा रहे है सरेआम धज्जियां





    We News 24 Hindi » सीतामढ़ी ,बिहार 
    पवन साह की रिपोर्ट 


    सीतामढ़ी : देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार सरकार भी सतर्क हो गई है. राज्य में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. फिलहाल, बिहार में कोरोनावायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 560 है. बिहार में कोरोना पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन सरकार किसी भी प्रकार की कोताही बरतने के मूड में नहीं है. 



    जहां एक तरफ बिहार सरकार कोरोना वायरस को लेकर सख्ती करने का प्लान बना रही है, वहीं दूसरी ओर सीतामढ़ी  के सांसद कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बनाए गए सभी प्रोटोकॉल की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. आपको बता दें सीतामढ़ी कोट बाजार वार्ड नंबर 13 रिंग बाँध पंचमुखी हनुमान मंदिर के नजदीक  सुरेन्द्र जी मिनरल वाटर वाले  के निवास स्थान पर और भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह की अध्यक्षता में तमाम जिले के भाजपा नेता होली मिलन समारोह आयोजित करते दिख रहे है । इन दोनों जगहों पर कोई मास्क पहने दिख   रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए हैं. जिसकी तस्वीर आप उनके आधिकारिक सोशल आईडी पर देख सकते है | हैरानी की बात ये है की तस्वीर में सीतामढ़ी के JDU सांसद सुनील कुमार पिंटू अपने ही सरकार के  बनाये  नियम और प्रोटोकॉल की सरेआम धज्जियां उड़ाते दिख रहे है | 




    ये भी पढ़े-कोरोना ने फिर डाला रंग में भंग,होली मानने से पहले जान ले अपने शहर और राज्य के नियम

    बिहार सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आसन्न होली एवं शब-ए-बरात त्यौहारों को लेकर शनिवार को एक आदेश जारी किया। बिहार के गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, राज्य में कोविड 19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आसन्न होली एवं शब-ए-बरात को लेकर आमजनों से कहा गया है कि त्यौहारों के अवसर पर वे भीड़ एकत्रित नहीं करें।



    गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद और पुलिस महानिदेशक एस के सिंघल द्वारा जारी एक संयुक्त ओदश में कहा गया है | कि होली के अवसर पर सार्वजनिक स्थलों पर एकत्रित होकर किसी भी प्रकार की गतिविधि अथवा आयोजन की अनुमति नहीं होगी। आयोजित होने वाले होलिका दहन के अवसर पर न्यूनतम संख्या में लोग एकत्रित हों तथा उक्त अवसर पर कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। लेकिन इसके वावजूद कुर्सी और सत्ता के घमंड में चूर ये  सांसद महोदय  सुनील कुमार पिंटू और उनके सहयोगी कार्यकर्ता ने सरेआम कोरोना अधिनियम और कानून का मजाक बनाया | 



    ये भी पढ़े-दिल्ली,हरियाणा के मोस्टवांटेड फरार ,कुख्यात अपराधी कुलदीप उर्फ फज्जा पुलिस मुठभेड़ में मारा गया।

    क्या सारे नियम और कानून सिर्फ आम जनता के लिए है सांसद विधायक और नेता पर कोई कानून लागु नहीं होता सीतामढ़ी जिला प्रशासन क्या कान और आँखे बंद कर रखा है क्यों नहीं अभी तक जिला प्रशासन ने कोई सजगता दिखाया अगर यही काम कोई आम जनता द्वारा किया जाता तो जिला प्रशासन उसे अभी तक जेल की हवा खिला चुकी होती बहरहाल देखना यह है क्या  की जिला प्रशासन इन सत्तारूढ़ दलों के सांसद व नेताओं पर कोई कार्रवाई कर पाती है या नही। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B




     

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad